Poultry Farming: भारत में किसानों के बीच पोल्ट्री फार्मिंग काफी तेजी से आगे बड़ रहा है, अधिकतर किसान मुर्गी पालन करना पंसद करते हैं. मार्केट में मुर्गी के अंडे और चिकन की हमेशा ही मांग रहती है. इसके अलावा, एक्सपोर्ट में अंडे की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मुर्गी पालन विशेष माना जाता है, क्योंकि कई लोगों का यह कमाई का मुख्य साधन भी होता है. लेकिन कभी-कभी मुर्गियों को कई बीमारियां घेर लेती है, जिससे किसानों को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में पोल्ट्री फार्मिंग करने वाले किसान कुछ बातों को ध्यान में रख कर खुद को इस नुक्सान से बचा सकते हैं.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में पोल्ट्री फार्मिंग से जुड़े जरूरी नियमों को जानें.
पोल्ट्री फार्मिंग को लेकर नियम
भारत में बैकयार्ड और कमर्शियल दोनों ही तरीकों से मुर्गी पालन किया जाता है. लेकिन सबसे अधिक कमर्शियल पोल्ट्री फार्मिंग की जाती है, क्योंकि इसके लिए सरकारी गाइड लाइन बनाई गई है. बता दें, बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग आप घर और फार्म हाउस में 50 से 100 मुर्गियां के साथ भी शुरू कर सकते हैं. वहीं अगर आप कमर्शियल पोल्ट्री फार्मिंग करते हैं, तो गाइड लाइन के अनुसार 5 हजार से लेकर 5 लाख मुर्गियों का पालन करना होता है. यदि कोई किसान इस नियम का पालन नहीं करता है, तो उसपर कार्रवाई भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम में पशुओं की कैसे करें देखभाल? यहां जानें एक्सपर्ट की राय
पोल्ट्री फार्म को लेकर बनाए गए नियम
- पोल्ट्री फार्मिंग की शुरूआत करने से पहले आपको मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जमीन निरीक्षण की NOC लेनी होती है.
- आपको पोल्ट्री फार्म की शुरूआत करने से पहले राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी NOC लेनी होती है.
- आपके पोल्ट्री फार्म से कुआ, नदी, झील, नहर या पानी का स्टोरेज टैंक लगभग 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए.
- नशेनल हाइवे से भी आपके पोल्ट्री फार्म की दूरी 100 मीटर होनी ही चाहिए.
- स्टेट हाइवे से आपके पोल्ट्री फार्म दूरी लगभग 50 मीटर होनी चाहिए.
- आपका पोल्ट्री फार्म सड़क और पखडंडी से लगभग 10 से 15 मीटर की दूरी पर होना चाहिए.
- ध्यान रखें आपके पोल्ट्री फार्म के ऊपर से हाइटेंशन लाइन नहीं जा रही हों.
- किसी भी धार्मिक स्थल और स्कूल से आपके पोल्ट्री फार्म की दूरी 500 मीटर होनी चाहिए.
- आपको अपने पोल्ट्री फार्म में बिजली की सही व्यवस्था रखनी चाहिए.
- जहां आप पोल्ट्री फार्म को खोलने का विचार कर रहे हैं, वहां की जमीन एकदम समतल होनी चाहिए.
- पोल्ट्री फार्म की मुख्य दिवार से मुर्गियों के शेड की दूरी लगभग 10 मीटर तक तो होनी ही चाहिए.
- आपको मुर्गियों के शेड की जाली वाली जगह को उत्तर-दक्षिण दिशा में रखनी चाहिए.
- आपको अपने पोल्ट्री फार्म के शेड को जमीन से लगभग आधा मीटर ऊपर रखना चाहिए.
- पोल्ट्री फार्म आपको ऐसी जगह नहीं बनाना चाहिए, जहां बाढ़ या बारिश का अधिक पानी भरता हो.