घरों में पाले जाने वाले पशुओं को गर्मियों के सीजन में हरा चारा किसी संजीवनी से कम नहीं है. हरा चारा खिलाने से जानवरों में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. हालांकि, गर्मियों में हरे चारे की कमी हो जाती है. ऐसे में किसान इसे अपने खेतों में उगाकर आसानी से जानवरों को खिला सकते हैं. चारे के रूप में पशुओं के लिए हरी घास सबसे बेहतर मानी जाती है. क्योंकि, इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. अगर पशुओं को खुराक में हरी घास दी जाए, तो उनकी दूध की मात्रा भी बढ़ जाती है.आज के इस आर्कटिक में हम आपको हरी घास के ऐसे चारे के बारे में बताएंगे, जो गर्मियों में पशुओं को ठंडा भी रखेगा और उन्हें पोषण भी देगा.
गर्मियों में पशुओं को ठंडा रखेगी ये घास
गर्मियों में पशुओं के लिए हरे चारे की कमी हो जाती है. ऐसे में किसान भाई अपने खेतों में ज्वार यानी चरी को उगाकर पशुओं को पोषणयुक्त हरा-भरा चारा खिला सकते हैं. अप्रैल का महीना चरी की बुवाई के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. दुधारु जानवरों को पालने वाले किसानों को खेतों में चरी की बुवाई करनी चाहिए.
इसकी बुआई करने के लिए बलुई भूमि सबसे अच्छी मानी जाती है. इसका प्रति हेक्टेयर में 35 से 40 किलो बीज का इस्तमाल किया जाता है. हरे चारे के रूप में खिलाया जाने वाले ज्वार में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. वहीं इसे खिलाने से जानवरों को ताकत मिलती है और गर्मियों में ठंडक का एहसास बना रहता है.
ये भी पढ़ें: मुर्गी पालन करने वाले किसान करें मोरिंगा की खेती, होगा डबल फायदा, जानें कैसे
ऑनलाइन ऑर्डर करें चरी का बीज
इस चारे की खास बात ये है की इसकी खेती गर्म जलवायु में की जाती है. ऐसें गर्मियों के लिहाज से भारत की परिस्थितियों में ये चारा बेस्ट है. हालांकि, इसकी खेती के लिए जरूरी है अच्छी क्वालिटी का बीज. आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से अच्छी क्वालिटी का बीज मंगा सकते हैं, जो आपको बाजार भाव से बेहद कम दाम पर मिल जाएगा.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों और पशुपालकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन चरी का बीज उपलब्ध करवा रहा है. चरी के बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर/NSC Online Store से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
मल्टी और सिंगल कट चरी है सबसे बढ़िया
खेतों में उगाई जाने वाली ज्वार की कई वैरायटी मार्केट में मौजूद है. किसान भाई अपने खेतों में हरियाणवी, हरियाणा 171, पीएस 9, मल्टी कट, एसएनजी सफेद मोती आदि कई तरह की ज्वार खेतों में उगाकर पशुओं को हरे चारे के रूप में खिला सकते हैं.
Share your comments