PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 15 November, 2023 12:00 AM IST
बकरी की इन टॉप 5 नस्लों से किसानों की खूब होगी कमाई! (Image Source: Pinterest)

Goat Farming: किसान अधिक कमाई के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं. अगर आप भी पशुपालन करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपके लिए बकरी पालन करना सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. दरअसल, यह बिजनेस किसानों को बेहद कम समय और कम लागत में मोटी कमाई कमाकर देता है. बता दें कि बकरी पालन का बिजनेस साल भर चलने वाला होता है. लेकिन इसके लिए किसानों को बकरी की उन्नत नस्लों/ Goat Breeds का चयन करना चाहिए. इसी क्रम में आज हम बकरी पालन करने वाले किसानों को लिए बकरी की टॉप पांच उन्नत नस्लों की जानकारी लेकर आए हैं. ये नस्लें सिरोही बकरी, ब्लैक बंगाल, ओस्मानाबादी, गुजरी बकरी और सोजत बकरी/Sirohi Goat, Black Bengal, Osmanabadi, Gujari Goat and Sojat Goat हैं.

बता दें कि बकरी की ये टॉप पांच नस्लें बाजार में अपने अच्छे मांस व अधिक मात्रा में दूध देने के लिए जानी जाती है. ऐसे में आइए इन बकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं-

बकरी की टॉप पांच उन्नत नस्लें/ Top Five Breeds of Goat

बकरी की सिरोही बकरी नस्ल - बकरी सिरोही नस्ल अजमेर, बांसवाड़ा, राजसमंद और उदयपुर के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है. बाजार में इस नस्ल की बकरी के मांस और दूध दोनों की ही कीमत अधिक होती है. बकरी की यह नस्ल 18 से 24 महीने में ही पहले बार बच्चे को जन्म दे देती है.

बकरी की ब्लैक बंगाल नस्ल- बकरी की यह नस्ल दक्षिण और पश्चिमी बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय और त्रिपुरा क्षेत्रों में अधिक पाई जाती है. इस नस्ल की बकरी के पैर काफी छोटे होते हैं और वहीं रंग काला होता है. ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरे के बाल छोटे व बेहद चमकीले होते हैं. बाजार में इस नस्ल की बकरी के मांस की कीमत काफी अधिक होती है.

बकरी की ओस्मानाबादी नस्ल-  यह नस्ल उस्मानाबाद, परभणी, अहमदनगर और सोलापुर क्षेत्रों में पाई जाती है. बकरी की ओस्मानाबादी नस्ल का पालन ज्यादातर मांस के लिए किया जाता है. क्योंकि इसके मांस में काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जिसके चलते बाजार में इसके मांस के दाम उच्च होते हैं. ओस्मानाबादी नस्ल की बकरी साल में दो बार ही बच्चे जन्म देती है.

बकरी की गूजरी बकरी- बकरी की यह नस्ल बाजार में अच्छे मांस व अच्छे क्वालिटी का दूध देने के लिए जानी जाती है. गूजरी बकरी आकार में काफी बड़ी होती है. यह अधिक मात्रा में दूध देने के लिए भी जानी जाती है. जयपुर, अजमेर और टोंक के क्षेत्रों के द्वारा गूजरी बकरी का पालन सबसे अधिक किया जाता है.

ये भी पढ़ें: बकरियों की ये टॉप पांच दुधारू नस्लें पशुपालकों के लिए हैं फायदेमंद, प्रतिदिन देती हैं चार लीटर तक दूध

बकरी की सोजत नस्ल- बकरी की यह नस्ल भी राजस्थानी क्षेत्रों में सबसे अधिक पाली जाती है. बकरी की यह नस्ल दिखने में काफी सुंदर लगती है, जिसके चलते बाजार में इसके दाम अधिक होते हैं. सोजत नस्ल की बकरी दूध की कम देती है, लेकिन इसके मांस में काफी अधिक प्रोटीन पाया जाता है. इसलिए सोजत बकरी को मुख्यतौर पर मांस के लिए ही पाला जाता है.

English Summary: goats top five breeds sirohi goat black bengal osmanabadi gujari goat and sojat goat breed farmers will earn a lot farmer's income from goat rearing
Published on: 15 November 2023, 05:53 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now