PMFBY: 35 लाख किसानों को मिली बड़ी राहत, 3900 करोड़ की पहली फसल बीमा किस्त जारी दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत देशभर में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल खुशखबरी! डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख तक का मिलेगा लोन और अनुदान, जानें राज्य सरकार का पूरा प्लान किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 11 August, 2025 12:00 AM IST
बरसाती मौसम में पशुओं की देखभाल (सांकेतिक तस्वीर)

बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने बरसात के मौसम में पशुओं की देखभाल को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव जारी किए हैं. विभाग ने किसानों और पशुपालकों को बारिश के मौसम में पशुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. इस संबंध में विभाग ने "बरसात के मौसम में पशुओं की देखभाल हेतु सुझाव" शीर्षक से एक पत्र भी जारी किया है जिसमें कई जरूरी बातों का उल्लेख किया गया है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • बरसात शुरू होने से पहले पशुओं के रहने वाले पशुशाला की छत की मरम्मत कर दी जाए ताकि बारिश का पानी अंदर न टपके.
  • साथ ही पशुशाला की खिड़कियां खुली रखनी चाहिए जिससे गर्मी और उमस से पशु बच सकें.
  • पशुशाला में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.
  • मलबा और मल-मूत्र को नियमित रूप से साफ करना आवश्यक है ताकि बीमारियां फैलाने वाले बैक्टीरिया का प्रभाव कम हो सके.
  • इसके अलावा पशुशाला में ताजा और साफ पानी पिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए और मृत पशुओं को नदियों, तालाबों से दूर ही निस्तारित किया जाना चाहिए.
  • पशुपालन विभाग ने यह भी कहा है कि पशुओं को नियमित अंतराल पर कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए ताकि कीड़ों-मक्खियों से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके.
  • पशुओं को साफ और ताजा पानी पीने के लिए बाल्टी से पानी पिलाने का प्रयास करें. बरसात आने से पहले पशुओं को विभिन्न संक्रामक रोगों के विरुद्ध टीकाकरण भी जरूर करवा लें.

पशुओं की देखभाल के दौरान इन चीजों को न करें

विभाग ने कुछ बातों से बचने की भी सलाह दी है, जो कुछ इस प्रकार से हैं.

  • पशुधन को आवश्यकता से अधिक एकत्रित न करें. बारिश के दौरान पशुओं को बाहर न निकाला जाए.
  • पानी एक जगह इकट्ठा न हो ताकि मच्छरों का प्रकोप न हो.
  • जलाशय और चारागाह के रास्तों में पशुओं को दफनाने से बचें.
  • तालाबों और जलाशयों में पशुओं को न ले जाएं.
  • साथ ही पशुओं को बिजली के खंभे से बांधना और विद्युत उपकरणों से नजदीक रखना भी हानिकारक बताया गया है.

बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का यह प्रयास किसानों को जागरूक कर उनके पशुपालन में सुधार लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है. बरसात के मौसम में पशुओं की सही देखभाल से उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी. विभाग की यह पहल किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी.

इस प्रकार पशुपालन विभाग ने बरसात के मौसम में पशुओं की सुरक्षा, साफ-सफाई और उचित देखभाल के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर किसानों को जागरूक किया है. किसान इन सुझावों को अपनाकर अपने पशुओं को स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते हैं.

English Summary: Bihar government monsoon animal care guidelines
Published on: 11 August 2025, 03:19 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now