सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 10 August, 2021 12:00 AM IST
मुर्गीपालन की तुलना में बटेर पालन बहुत आसान होता है.

भारत में बटेर जंगली क्षेत्रों में  ज्यादा संख्या में पाये जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में बटेर पालन एक शानदार व्यवसाय बनकर उभरा है. बटेर पालन से महज 30 से 35 दिनों के समय में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. वहीं मुर्गीपालन की तुलना में बटेर पालन बहुत आसान होता है.

दरअसल, मुर्गी पालन में चूजों  के रखरखाव और कई बीमारियों के कारण कई बार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन बटेर पालन में इस तरह का  जोखिम बेहद कम है. पिछले डेढ़ साल से मेरठ कैंट के रहने वाले हाजी असलम बटेर पालन कर रहे हैं. इससे पहले वे लेयर फार्मिंग और खेती के व्यवसाय से जुड़े हुए थे. मेरठ से 7 किलोमीटर दूर खिरवा जलालपुर में उनका बटेर फार्म है. जिसकी क्षमता लगभग 60 हजार के आसपास है. तो आइए जानते हैं हाजी असलम से बटेर पालन से कमाई का पूरा गणित.

कम समय में अच्छा मुनाफा

हाजी असलम ने कृषि जागरण से बात करते हुए बताया, ''वे कैरी श्वेता नस्ल की बटेर का पालन करते हैं. वे अंडा, मांस और चूजे बेचने का व्यवसाय करते हैं. शुरूआत में उन्होंने यह बिजनेस कम चूजों के साथ शुरू किया था लेकिन अच्छी कमाई को देखते हुए उन्होंने अपना व्यवसाय बढ़ाया. आज उनके फार्म में 60 हजार बटेर पालन की क्षमता है. उनका कहना है कि यदि अपने क्षेत्र में अच्छी मार्केटिंग और ब्रांडिंग की जाए तो कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.''

50 हजार कैपेसिटी की हैचरी

उन्होंने बताया, ''उनके फार्म में 50 हजार क्षमता की हैचरी है. वे एक दिन का चूजा 10 रूपए और ब्रूडिंग के बाद 20 रूपए में बेचते हैं. वही फर्टेलाइट अंडा 3 रूपए में बेचते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास 6 शेड है. एक शेड में तकरीबन 9 से 10 हजार बच्चे आसानी से आ जाते हैं. हैचरी में चूजों को एक हफ्ते के लिए ख़ास टेम्परेचर पर रखा जाता है. वहीं चूजों को सही फीड देना बेहद जरुरी है. उन्होंने बताया कि प्रति चूजे पर 30 से 32 दिनों में 12 से 15 रुपए का खर्च आता है. इस दौरान लगभग 500 ग्राम फीड प्रति चूजे को लगता है.''

1000 बटेर से शुरू कर सकते हैं बिजनेस

उन्होंने बताया, ''जो किसान इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, वे 50 हजार की लागत से इसे शुरू कर सकते हैं. 50 हजार की लागत में 1000 बटेर का फार्म बनाया जा सकता है. इससे हर महीने 20 से 25 हजार रूपए की आमदानी हो जाती है. उनका कहना हैं कि आज के समय में बटेर के मांस की अच्छी मांग है.  ऐसे में 30 से 32 दिनों के समय में किसान अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं''

180 से 200 ग्राम का बेचते

हाजी ने बताया, ''वे दिल्ली के अलावा इलाहाबाद, लखनऊ समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बटेर सप्लाय करते हैं. 30 से 32 दिनों में बटेर लगभग 180 से 200 ग्राम का हो जाता है तब इसे वे बेच देते हैं. एक बटेर 50 से 60 रूपए तक आसानी से बिक जाता है. मुनाफे के बारे में उनका कहना है कि बटेर पालन व्यवसाय में लगभग 40 फीसदी मुनाफा हो जाता है. बटेर व्यवसाय के चुनौतियों के बारे में उनका कहना है कि पहले सप्ताह चूजों को विशेष ध्यान रखना होता है. वहीं चूजों को किसी तरह की वैक्सीनेशन की जरूरत भी नहीं पड़ती है.''

English Summary: earn big money from quail rearing in 35 days, quail foster haji aslam told the complete math of earning
Published on: 10 August 2021, 04:23 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now