अब ऑनलाइन एप या वेबसाइट के माध्यम से पशुओं को बेचने के लिए घर बैठे फ्री में विज्ञापन लगाया जा सकता है. पशुपालक या किसान पशुओं को बेचने के अलावा रेफरल लिंक शेयर कर पैसे भी कमा सकते हैं. एक वेबसाइट ऐसी है जिस पर गाय और भैंस की फोटो डालने पर कमाई करने का मौका मिलता है.
एनिमल एप प्ले स्टोर पर पॉपुलर एप है, जिसके माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि किस जगह पर पशु बिक्री के लिए हैं. अगर आप पशु मेला की तरह बिक्री करना चाहते हैं तो पशुओं से संबंधित डिटेल्स वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इस तरह पशु बेचने के साथ खरीद भी सकते हैं. आइए जानते हैं ये ऐप कैसे काम करता है.
सबसे पहले प्ले स्टोर पर जायें और Animall App डाउनलोड करें. अगर आप वेबसाइट यूज करना चाहते है तो Animall.In पर Visit कर सकते है. एनिमल एप का इस्तेमाल करने के लिए एंड्राइड एप ओपन करें या वेबसाइट पर जायें. यहाँ मोबाइल नंबर डालें और फिर Otp से वेरीफाई करें.
अब आपको लोकेशन allow करना है. आपके सामने एप का होमपेज दिखाई देगा. यहाँ से आप आसानी से खरीद या बिक्री कर सकते हैं. पशुओं को बेचने के लिए पशु बेचें पर क्लिक करें. यहाँ पर जिस पशु को बेचना चाहते हैं उसकी डिटेल्स भरनी होगी| डिटेल्स भरने के बाद Submit कर देना है. इसके बाद खरीदने वाले व्यक्ति आपसे कांटेक्ट करेंगे. ऐसे ही आप पशु खरीद भी सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः गाय-भैंस के दूध की मात्रा और कीमत बताएगा ये ऐप
इसके अलावा ओएलएक्स और क्विकर जैसी कई साइटों पर आपको दस हजार से लेकर लाखों रुपए तक की गाय-भैंस खरीद-बेचने को मिल जाएगी. ऑनलाइन बेचने-खरीदने की सुविधा से पशु को जगह-जगह लेकर जाना नहीं पड़ता है. उसका पूरा बायोडटा, कितना दूध देती है और भैंस किस नस्ल की है. सब कुछ दिया गया होता है.