Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 22 December, 2021 12:00 AM IST
Milk Production Tips

कड़ाके की ठंड के कारण मवेशियों (Cattle) को परेशानी हो रही है, साथ ही उन्हें अपना सामान्य दूध उत्पादन (Milk Production) बनाए रखने में परेशानी हो सकती है. मगर डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) करने वाले किसानों को ठंडे तापमान में मवेशियों का ख्याल रखना बहुत जरुरी हो जाता है.

कैसे रखें मवेशियों का ध्यान (How to take care of cattle)

हालांकि, ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने पशुओं को सबसे खराब सर्दी के दौरान खुश रख सकते हैं. उन्हें खुश रखने से उनके स्वस्थ होने की संभावना भी अधिक होती है और स्वस्थ जानवर अपने खेत या खेत के लिए अधिक उत्पादन कर पाते हैं. तो आइये जानते हैं आप सर्दियों में किन चीज़ों की सावधानियां बरत कर अपने पशुओं का ख्याल रख सकते हैं.

हमेशा पानी उपलब्ध रखें (Always have water available)

सर्दियों में मवेशियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है, क्योंकि बर्फ या कीचड़ के कारण जल स्रोत जम सकते हैं. इससे पानी उन तक पहुंचना असंभव है. पशु चिकित्सकों का कहना है कि प्रति 100 पाउंड वजन के हिसाब से मवेशियों को प्रतिदिन 1 से 2 गैलन पानी की आवश्यकता होती है.

मवेशियों को अच्छी तरह से फेड रखें (Keep Cattle Well Fed)

मवेशी ठण्ड के कारण बीमार पड़ सकते हैं. अगर उन्हें पर्याप्त रूप से खिलाया नहीं जाए.  ठंड के मौसम में उन्हें ज़्यादा भोजन की जरुरत होती है. अगर आप उन्हें उचित मात्रा में खाना नहीं देते है तो ठण्ड में उनकी मौत भी हो सकती है. 

उचित आश्रय प्रदान करें (Provide proper shelter)

जितने भी मवेशी है, उन्हें सर्दियों में अच्छा आश्रय देना चाहिए, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े. जैसे हम इंसानों को अपना आश्रय आरामदायक चाहिए होता है वैसे ही मवेशियों को भी आरामदायक आश्रय की जरुरत होती है.

कीचड़ से बचाएं (Save from mud)

सर्दियों की मिट्टी मवेशियों कई तरह से प्रभावित कर सकती है. मवेशियों के कीचड़ में सने होने की वजह से उनका गर्म रहना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, भले ही कीचड़ उनके पैरों पर ही क्यों न हो. इसलिए कोशिश यही करिये की उनके शरीर पर मिट्टी को जमा ना होने दे.

गर्भवती मवेशियों की सहायता करें (Help pregnant cattle)

सर्दियों के दौरान गर्भवती मवेशियों की सावधानीपूर्वक निगरानी की जानी चाहिए. किसी भी विशिष्ट टीकाकरण के बारे में अपने पशु चिकित्सक से जाँच करें, जिसमें उन्हें पोषक तत्वों की खुराक और डीवर्मिंग सहित सर्दियों के दौरान स्वस्थ रखने की आवश्यकता हो सकती है.

मवेशियों को आरामदेह रखें (keep cattle comfortable)

  • फटी त्वचा से राहत के लिए दूध देने वाली गायों को थन क्रीम से शांत और आराम दिया जा सकता है.

  • गायों को आराम देने के लिए रेत की क्यारियां उपलब्ध कराने से घुटनों और टांगो का तनाव कम होता है. शरीर के तनाव को कम करने और आराम बढ़ाने के लिए कुछ पशुपालक रेत के बिस्तरों से एक कदम आगे निकल गए हैं.

  • आराम बढ़ाने का एक और सरल उपाय है अपनी गायों को थोड़ी बड़ी जगह देना.

English Summary: Best tips for dairy farming farmers, milk production will increase and double earnings
Published on: 22 December 2021, 04:19 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now