किसानों की मदद के लिए भारत सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है. इसी क्रम में सरकार कई योजनाएं भी बनाती रहती है और साथ ही समय-समय पर अपनी योजनाओं में बदलाव भी करती रहती है. ताकि देश के किसान भाइयों की आय में वृद्धि हो सके. किसानों की आय बढ़ाने व पानी की बचत के उद्देश्य से ही भारत सरकार ने पीएम कृषि सिंचाई योजना (PM Krishi Irrigation Scheme) की शुरुआत की है.
आपको बता दें कि सरकार की इस योजना से किसानों को कृषि यंत्र पर बेहतर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है. अलग-अलग राज्यों में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (subsidies on machinery) दर अलग-अलग तय की गई है. बिहार और छत्तीसगढ़ में सिंचाई यंत्रों पर लगभग 75 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है.
जल स्तर के लगातार नीचे गिरने से रोकने के लिए सरकार किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक (Drip and sprinkler irrigation techniques) से खेती करने के लिए बेहतर सब्सिडी दे रही है. जिससे फसल की सिंचाई के दौरान इन तकनीकों के कारण पानी की बचत हो सके.
किन किसानों को मिलेगी पीएम कृषि सिंचाई योजना का लाभ
- पीएम कृषि सिंचाई योजना का लाभ देश के सभी किसान भाइयों को दिया जाएगा.
- इस योजना में उन किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिनके पास खेती करने के लिए खुद की जमीन और जल स्त्रोत है.
- इसके अलावा उन किसानों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. जिन्हें खेत के लिए जमीन को कम से कम 7 साल के लिए लीज पर लिया हो.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान-पत्र
- जमीन के कागजात
- बैंक खाता
- किसान की फोटो
- मोबाइल नंबर
ऐसे करें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदन
- अगर आप भी सरकार की इस योजना के तहत कृषि यंत्रों को खरीदना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा.
- इसके बाद आप पीएम कृषि सिंचाई योजना पोर्टल https://pmksy.gov.in/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी आती है, तो आप अपने नजदीकी कृषि विभाग में जाकर भी सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
- अगर आप बिहार के रहने वाले किसान है, तो आपको बिहार सरकार की आधिकारिक कृषि विभाग की वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/pmksymi/AboutPMKSY.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वर्तमान समय में बिहार सरकार कृषि यंत्र के लिए बेहतर सब्सिडी दे रही है.