Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 20 August, 2021 12:00 AM IST
Kisan Farm Pond Scheme

भारत एक कृषि प्रधान देश है, क्योंकि यहां बड़े स्तर पर कृषि का कार्य होता है. ऐसे में भारत की जनसंख्या का एक बड़ा भाग कृषि पर निर्भर हैं. मगर आज भी कई राज्यों के किसानों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, जिसमें राजस्थान के किसान शमिल हैं. यहां किसान जल संकट की बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. किसानों को इस समस्या से उबारने के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से किसान फार्म पौण्‍ड योजना (Kisan Farm Pond Scheme) चलाई जा रही है. 

आइए आपको किसान फार्म पौण्‍ड योजना (Kisan Farm Pond Scheme) के तहत किस तरह सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.

क्या है किसान फार्म पोंड योजना? (What is Kisan Farm Pond Scheme?)

इस योजना के तहत किसानों को अपने खेतों में बारिश का पानी एकत्र कर पौण्‍ड (तालाब) बनवाना होता है, ताकि कृषि कार्य में उस पानी का उपयोग किया जा सके. इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा 90 हजार रुपए तक की मदद देती है. इस योजना के जरिए किसानों को खेत में सिंचाई (Irrigation)  करने के लिए पानी के संकट (Water Crisis) से नहीं जूझना होगा.

योजना में 2 तरह से मिलेगा सहयोग  (There will be 2 ways of cooperation in the scheme)

किसान फार्म पौण्‍ड योजना (Kisan Farm Pond Scheme)  के तहत 2 तरह से सहयोग मिलता है. एक तो कच्चा तालाब, जिसमें करीब 1200 घनमीटर तक पानी एकत्रित किया जा सकता है. इसके अलावा, दूसरा ऐसा तालाब, जिसे किसान द्वारा तैयार किया जाए और इसमें बारिश का पानी उपयोग करने के लिए लंबे समय तक सहेजा जा सके.

किस पर मिलेगी कितनी सब्सिडी? (Who will get how much subsidy?)

  • राजस्थान कृषि विभाग द्वारा सभी श्रेणी के किसानों (Farmers) को लागत का 60 प्रतिशत (लागत का 10% अतिरिक्त अनुदान राज्य मद से देय) है.

  • इसके अलावा कच्चे फार्म पौण्‍ड पर अधिकतम राशि 63000 रुपए

  • इसके साथ ही प्लास्टिक लाइनिंग कार्य पर 90 हजार रुपए तक की सब्सिडी (300 माईक्रोन, बीआईएस मापदंड के अनुसार)

किसान फार्म पोंड योजना की पात्रता  (Eligibility of Kisan Farm Pond Scheme)

  • किसान के नाम पर न्यूनतम कृषि योग्य जोत भूमि 3 हेक्टेयर होनी चाहिए.

  • ऐसे किसान भी योजना के पात्र हैं, जो कम से कम 7 साल से लीज एग्रीमेंट के तहत खेती कर रहें हैं.

किसान फार्म पोंड योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for Kisan Farm Pond Scheme)

  • आधार कार्ड

  • भामाशाह कार्ड

  • भूमि पहचान पत्र (खाता खेसरा)

  • बैंक अकाउंट नंबर

  • जमाबंदी की नकल (यह 6 महीने से अधिक पुरानी न हो)

  • सादे पेपर पर शपथ पत्र देना होगा

किसान फार्म पोंड योजना की आवेदन प्रक्रिया (Application process of Kisan Farm Pond Scheme)

  • किसान भाई नजदीकी नागरिक सेवा केंद्र या ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

  • इसके अलावा हस्ताक्षरयुक्त मूल आवेदन को भरकर दस्तावेज के साथ कियोस्क पर जमा कर सकते हैं.

  • आवेदक किसान मूल आवेदन पत्र को ऑन-लाईन ई-प्रपत्र (e-Form) में भरेगा.

  • इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड (Scan & Upload) करवाएगा.

  • इसके अलावा, किसान भाई खुद भी आवेदन कर सकते हैं.

  • मूल आवेदन पत्र को ऑन-लाईन ई-प्रपत्र में भर दें.

  • साथ ही दस्तावेजों को अपलोड कर दें.

  • अब आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किए जाने की रसीद मिलेगी.

  • कृषि विभाग के कार्यालय में आवेदक मूल दस्तावेजों को स्वयं या डाक के जरिए भेजेगा.  

  • इसके बाद विभाग कार्यालय द्वारा रसीद मिल जाएगी.

संपर्क सूत्र (Contact Person)

किसान फार्म पौण्‍ड योजना (Kisan Farm Pond Scheme) का लाभ पाने के लिए जिला स्तरीय संबंधित कृषि कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं.  इसके साथ ही आप ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि पर्यवेक्षक से बात कर सकते हैं या फिर पंचायत समिति स्तर पर सहायक कृषि अधिकारी व जिला स्तर पर उप निदेशक कृषि, या उपनिदेशक-उद्यान से बात की जा सकती हैं.

English Summary: under kisan farm pond scheme, subsidy will be given to build a pond
Published on: 20 August 2021, 11:26 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now