एलआईसी (LIC) कंपनी समय-समय पर आम जनता के लिए योजनाएं लागू करती रहती हैं. इसमें बेटी की शादी से लेकर रिटायरमेंट और पेंशन योजना आदि शामिल हैं. एलआईसी की कई ऐसी पेंशन योजनाएं (LIC Scheme) हैं, जिनमें सिंगल प्रीमियम भरकर हर महीने अच्छी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. आज हम एलआईसी की एक ऐसी ही खास योजना के बारे में बताएंगे, जिसका नाम एलआईसी जीवन अक्षय योजना (LIC Jeevan Akshay Scheme) है. आइए आपको एलआईसी की इस योजना के बारे में ज़रूरी जानकारी देते हैं.
क्या है एलआईसी जीवन अक्षय योजना? (What is LIC Jeevan Akshay Yojana?)
इस योजना के तहत एक बार प्रीमियम देकर जीवनभर पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. आप हर महीने 20 हजार रुपए की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी की इस योजना से करीब 5 करोड़ लोग जुड़े चुके हैं. एलआईसी जीवन अक्षय योजना एक एन्यूटी प्लान है.
इन लोगों को मिलेगा लाभ (These people will get benefit)
एलआईसी जीवन अक्षय योजना (LIC Jeevan Akshay Scheme) का लाभ कोई भी भारतीय सिटिजेन उठा सकता है. आप इस योजना के तहत 1 लाख रुपए तक की किस्त दे सकते हैं और पेंशन उठा सकते हैं. अगर आपको 20 हजार रुपए की मासिक पेंशन चाहिए, तो इसके लिए योजना में ज्यादा निवेश करना होगा.
योजना के लिए पात्र आयु (Age Eligible for Scheme)
सबसे खास बात यह है कि इस योजना में अधिकतम निवेश के लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है. बस इस योजना का लाभ उठाने के लिए 30 से 85 वर्ष की आयु होनी चाहिए.
योजना में कितना करना है निवेश (How much will be invested in the scheme)
एलआईसी जीवन अक्षय योजना (LIC Jeevan Akshay Scheme) में कुल 10 विकल्प दिए जाते हैं. आपको किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा. फिर उसके तहत सिंगल प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपए दिए जाएंगे. अगर आप हर महीना पेंशन लेना चाहते हैं, तो हर महीने पेंशन मिलने वाला विकल्प का चुनाव करना होगा. इसके अलावा एक बार में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको 40,72,000 रुपए का निवेश करना होगा, इसके बाद आप हर महीने 20 हजार रुपए की पेंशन ले सकते हैं.
योजना में किस तरह मिलेगी पेंशन (How to get pension in the scheme)
आपको बता दें कि इस योजना के तहत पेंशन का भुगतान 4 तरीकों से होता है. इनमें सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक पेंशन मिलती हैं. आइए आपको बताते हैं कि
-
वार्षिक आधार पर 2,60,000 रुपए की पेंशन
-
छमाही आधार पर 1,27,600 रुपए की पेंशन
-
तिमाही आधार पर 63,250 रुपए की पेंशन
-
मासिक आधार पर 20,967 रुपए की पेंशन
योजना में कब तक मिलेगी पेंशन (How long will the pension get in the scheme)
एलआईसी जीवन अक्षय योजना (LIC Jeevan Akshay Scheme) के तहत तब तक पेंशन मिलती है, जब तक पॉलिसीधारक जिंदा रहता है. मगर जब पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तब पेंशन मिलना भी बंद हो जाता है.
ऐसे उठाएं एलआईसी जीवन अक्षय योजना का लाभ
अगर आप एलआईसी जीवन अक्षय योजना (LIC Jeevan Akshay Scheme) का लाभ उठाना चाहते हैं, जो अपने नज़दीकी LIC ऑफिस/LIC एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. आपको वहाँ जाकर बताना होगा कि आप एलआईसी जीवन अक्षय योजना (LIC Jeevan Akshay Scheme) सी में निवेश करना चाहते हैं. इसके बाद आपको योजना के टर्म बता दिए जाएंगे.