Beekeeping Business: मधुमक्खी पालन किसानों की आय बढ़ाने का सबसे अच्छा साधन है. मधुमक्खी पालन का बिजनेस बाकी अन्य व्यवसाय से कहीं अधिक कमाई कमाकर देता है. इस बिजनेस के लिए सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक तौर पर मदद की जाती है. इसी क्रम में बिहार सरकार ने राज्य में मधुमक्खी पालन/ Bee Keeping करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. दरअसल, बिहार सरकार राज्य मधुमक्खी पालन के लिए लगभग 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. यह सब्सिडी किसानों को मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम (2023-24) के तहत दी जा रही है.
सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2023 से शुरू कर दी गई है. ऐसे में आइए बिहार सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं-
मधुमक्खी पालन के लिए मिलेगी 90% तक सब्सिडी
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य के एससी/एसटी किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए 90 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी और सामान्य किसानों को करीब 75 फीसदी तक सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी.
बताया जा रहा है कि सरकार ने मधुमक्खी कॉलोना (बक्सा+छत्ता) यूनिट के लिए लगभग 3,800 रुपये तक तय किए है. इसके अलावा राज्य के किसानों को मधुमक्खी निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर तैयार करने के लिए 19,000 रुपये तय किए है.
मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम अंतर्गत योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन https://t.co/xwT7hDfK3C पर 15 दिसंबर से शुरू। @KumarSarvjeet6 @SAgarwal_IAS @dralokghosh @abhitwittt @HorticultureBih @IPRD_Bihar #SweetRevolution pic.twitter.com/gT8YDDiwDm
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) December 13, 2023
मधुमक्खी पालन की सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन
बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानों को उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम के आवेदन करें लिंक पर जायें.
फिर जरूरी विवरणियों की प्रविष्टि करते हुए आवेदन फॉर्म को भरें.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़े फायदे की है ये योजना, प्रति एकड़ मिलेगी 5 हजार की राशि, ऐसे उठाएं लाभ
अगर आपको आवेदन के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत आती है या फिर आप मधुमक्खी पालन की सब्सिडी से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से भी संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments