भारतीय डाक (Post Office) द्वारा निवेशकों के लिए कई खास स्कीम चलाई जाती हैं. इनमें डिपॉजिट सेविंग स्कीम भी शामिल हैं. इन स्कीम को पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम या फिर डाकघर बचत योजना भी कहा जाता है. इनके द्वारा डाकघर निवेशकों को उच्च ब्याज दर पर टैक्स में छूट का लाभ दिया जाता है.
इसके साथ ही इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत निवेश में टैक्स पर छूट मिलती है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कई स्कीम निवेशकों के लिए कई तरह से लाभ पहुंचाती हैं. आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस की कौन-कौन सी स्कीम (Post Office Scheme) खास हैं.
पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम
-
भारतीय डाक किसान विकास पत्र
-
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
-
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट
-
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट
-
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
-
सुकन्या समृद्धि अकाउंट
-
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
-
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
-
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
आपको बता दें कि अगर आप इन योजनाओं में निवेश करते हैं, तो आपको काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है. इसके साथ ही टैक्स में छूट मिल सकती है.
कम से कम 1500 रुपए जमा
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम ऐसी हैं, जिसमें हर महीने निवेशक को उसके निवेश पर एक निर्धारित आय दी जाती है. इस योजना में कम से कम 1500 रुपए जमा करने होते हैं और अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा करने का नियम है.
यह राशि सिंगल अकाउंट होल्डर के लिए है. बता दें कि जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. इस राशि पर 6.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस मंथली स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है.
सेविंग स्कीम के लिए आवेदन
-
सबसे पहले किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएं और एप्लिकेशन फॉर्म लें.
-
इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भर दें.
-
इसके साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी मांगे जाते हैं, जिसे आपको अटैच करना होगा.
-
इस फॉर्म को भरने के बाद पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें.
-
इसके अलावा अगर आपको सेविंग स्कीम या अन्य योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो आप https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx पर विजिट कर सकते हैं.
ज़रूरी दस्तावेज
-
सबसे पहले भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
पोसपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-
एक मोबाइल नंबर
-
निवास का प्रमाण पत्र
आप अधिक जानकारी के लिए भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फोन नंबर और ईमेल एड्रेस ले सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.