अगर आप जनधन खाताधारक हैं, तो आपके लिए यह खबर पढ़ना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जनधन खाताधारकों को एक बहुत बड़ी सुविधा उपलब्ध करा रहा है. दरअसल, एसबीआई में जनधन खाता खुलवाने पर लाखों का फायदा उठा सकते हैं.
अगर आपका जनधन खाता (Jan Dhan Account) एसबीआई में है या फिर आप एसबीआई में नया जनधन खाता (New Jan Dhan Account) खुलवाते हैं, तो आपको 2 लाख रुपए से ज्यादा का लाभ उठा सकते हैं. मगर इसके लिए एसबीआई रुपे जनधन कार्ड (SBI RuPay Jandhan card) के लिए आवेदन करना होगा. इस बात की जावकारी एसबीआई (SBI) द्वारा ट्वीट करके दी गई है.
आपको बता दें कि पीएम जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana/PMJDY) के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक खाते (Bank Account) खुलवा सकते हैं. इसके तहत खुलवाए गए खातों के जरिए कई तरह की सुविधाए प्रदान की जाती हैं. पहली बात ग्राहकों को रुपे कार्ड (Rupay Card) दिया जाता है, जिसकी मदद से आप पैसे निकाल सकते हैं, साथ ही खरीदारी भी कर सकते हैं.
एसबीआई ट्वीट के मुताबिक...
अगर आप एसबीआई रुपे जनधन कार्ड (SBI RuPay Jandhan card) के लिए आवदेन करते हैं, तो आपको 2 लाख रुपए तक के दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए आपको 90 दिनों में एक बार इस कार्ड को स्वाइप करना होगा. ऐसा करने पर आप 2 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर पाने के हकदार बन जाएंगे.
जनधन खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेंज़
-
आधार कार्ड
-
पासपोर्ट
-
ड्राइविंग लाइसेंस समेत KYC की जरूरत को पूरा करने वाले दस्तावेज
स्मॉल अकाउंट
अगर आपको पास उपयुक्त दस्तावेज नहीं हैं, तो आप स्मॉल अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अधिकारी के सामने अपने हस्ताक्षर भर देना होता है.
जनधन खाता खुलवाने के लिए आयु सीमा
इस खाते को कोई भी 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र का शख्स खुलवा सकता है.
जनधन खाता खुलवाने के लिए शुल्क
इस खाते को खुलवाने के लिए किसी भी तरह की फीस या फिर चार्ज नहीं लिया जाता है.
10 हजार रुपए निकालने की सुविधा
खास बात यह है कि अगर आपने जनधन खाता खुलवा रखा है, तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10 हजार रुपए तक की राशि निकाल सकते हैं.