देश में किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सरकार आए दिन कोई न कोई बड़ा कदम उठाती रहती है. इस वक्त किसानों के लिए खुशखबरी है. अब तक देशभर में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6000 रुपये मिल रहे थे. लेकिन एक राज्य सरकार ने इस योजना की तर्ज पर एक और स्कीम लोगों के लिए शुरू कर दी है. जिसके तहत कृषकों को 6000 हजार की बजाय हर साल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानें.
इस योजना के तहत मिल रहा है किसानों को पैसा
हर साल 10 हजार रुपये का लाभ केवल मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगा. राज्य सरकार ने अन्नदाताओं के लए 'किसान कल्याण योजना' की शुरुआत की है. जिसके तहत किसानों को 4000 रुपये की राशि अतिरिक्त दी जाएगी. इसी तरह, पीएम किसान सम्मान निधि व किसान कल्याण योजना को मिलाकर कृषकों के खाते में हर साल 10 हजार रुपये पहुंचेगा. मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2020 में ही इस योजना की शुरुआत कर दी थी. जिसके तहत दो-दो हजार के हिसाब से दो किस्तों में राज्य सरकार की तरफ से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. छह महीने के अंतराल पर यह पैसा खाता में डाला जाता है. लाखों किसान अब तक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: इंतजार खत्म! इस दिन किसानों के खाते में पहुंचेगी 14वीं किस्त
इन किसानों को मिलेगा फायदा
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्टर्ड कराया है. जिन्हें अब तक किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला है, उनके खाते में यह पैसा भी नहीं पहुंचेगा. इसके अलावा, किसान कल्याण योजना का लाभ उठाने के लिए मध्य प्रदेश का निवासी होना बेहद जरुरी है.
अगर कोई किसान इनकम टैक्स भरते हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, इस योजना से संबंधित सभी जानकारी मध्य प्रदेश के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जहां विजिट करके आप इस बारे में सारी डिटेल देख सकते हैं.
Share your comments