खेती में किसानों की राह आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके तहत किसानों को कृषि कार्यों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है. मगर बैमौसम बारिश, सूखा और आवारा पशु फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, नतीजतन किसानों को फसल उत्पादन में कमी देखने को मिलती है.
प्राकृतिक आपदा के मुआवजे के लिए सरकार द्वारा फसल बीमा योजना चलाई जा रही है और ऐसे ही किसानों को आवारा पशुओं से निजात पाने के लिए सरकार द्वारा तारबंदी योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत किसान अपने खेतों में बाड़ा लगा देते हैं और आवारा और जंगली पशु खेतों में नहीं आ पाते.
राजस्थान सरकार की तारबंदी योजना
राजस्थान सरकार किसानों की बेहतरी के लिए तारबंदी योजना चला रही है. जिसके तहत किसानों के खेत में 400 मीटर तक की तारबंदी कराने के लिए 40 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसके साथ ही राज्य के छोटे, लघु और सीमांत किसानों को 48 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. तो वहीं इस योजाना का लाभ राज्य के केवल उन किसानों को ही मिल सकता है जिनके पास 1.5 हेक्टेयर की जमीन है.
तारबंदी योजना का कैसे मिलेगा लाभ
राजस्थान के किसान तारबंदी योजना का लाभ पाने के लिए नजदीकी ई-मित्र केंद्र या राज्य के राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही किसान अपने नजदीकी केवीके सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान के पास अपने खेत का नक्शा होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को मिलेंगे ₹5000, जानें क्या है पात्रता
तारबंदी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही तारबंदी योजना में आवेदन करने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन आधार कार्ड, जमाबंदी की कॉपी होनी चाहिए. आवेदन पत्र में भरी गई डिटेल्स सही पाए जाने के बाद कृषि अधिकारी द्वारा किसान के खेत में वेरिफिकेशन किया जाता है. भू-सत्यापन सही पाए जाने के बाद ही किसान को इस सब्सिडी योजना का लाभ मिल पाएगा.
Share your comments