अगर आप एक ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, जिसमें कम निवेश के साथ अच्छा रिटर्न मिल सके. ऐसे में आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें सरकारी गारंटी के साथ पैसा निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) है, तो इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है किसान पत्र स्कीम?
किसान विकास पत्र (केवीपी) भारत सरकार की योजना है, जो देशभर के सभी डाकघरों और प्रमुख बैंकों में उपलब्ध है. इस स्कीम में यदि कोई निवेश करता है, तो परिपक्वता के समय जमा राशि दोगुनी वापस मिलती है. उदाहरण के लिए यदि आप 5,000 रुपए जमा किया है,
इस खबर को भी पढ़ें - Post Office: पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों में जल्द हो सकता है बदलाव, फिर भी इन योजनाओं में निवेश करना रहेगा बेहतर
तो आपको परिपक्वता के समय 10,000 रुपये वापस मिल जाएंगे.
किसान पत्र स्कीम से जुड़ी अहम जानकारी
-
न्यूनतम निवेश सीमा 1,000 रुपए है
-
किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है.
-
KVP में निवेश के लिए आधार नंबर अनिवार्य
-
50,000 रुपए से अधिक का निवेश होने पर पैन कार्ड की आवश्यकता होती है
-
यदि जमा राशि 10 लाख रुपये से अधिक है, तो निवेशकों को वेतन पर्ची, बैंक विवरण, आयकर रिटर्न आदि जैसे आय प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे.
तीन तरह से खोल सकते हैं खाता
-
पहला सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट अकाउंट है, जिसमें यह अकाउंट नाबालिग बच्चों के लिए खरीदा जाता है
-
दूसरा ज्वाइंट A अकाउंट सर्टिफिकेट है, जिसमें दो वयस्कों को ज्वाइंट रूप से जारी किया जाता है.
-
अब तीसरा ज्वाइंट B अकाउंट सर्टिफिकेट है, जिसमें भी दो वयस्कों को ज्वाइंट रूप से जारी किया जाता है.