1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PMFBY योजना का लाभ उठाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया

भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां की अधिकतम आबादी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है. इसी के मद्देनज़र 13 जनवरी 2016 को मोदी सरकार के द्वारा ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ (पीएमएफबीवाई) को शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) उन किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करता है जो अपनी खेती के लिए लोन लेते हैं. सरकार बीमा दावे के निपटान की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने हेतु आये दिन नए – नए पहल करती रहती है ताकि किसान फसल बीमा योजना के संबंध में किसी परेशानी का सामना न करें. यह योजना भारत के लगभग सभी राज्य में संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू की जा चुकी है. ऐसे में आएं Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana से जुड़ी हुई मुख्य बातों के बारे में जानते हैं-

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय

भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां की अधिकतम आबादी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है. इसी के मद्देनज़र 13 जनवरी 2016 को मोदी सरकार के द्वारा ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ (पीएमएफबीवाई) को शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) उन किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करता है जो अपनी खेती के लिए लोन लेते हैं. सरकार बीमा दावे के निपटान की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने हेतु आये दिन नए – नए पहल करती रहती है ताकि किसान फसल बीमा योजना के संबंध में किसी परेशानी का सामना न करें. यह योजना भारत के लगभग सभी राज्य में संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू की जा चुकी है. ऐसे में आएं Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana से जुड़ी हुई मुख्य बातों के बारे में जानते हैं-

पीएमएफबीवाई योजना के उद्देश्य (Objectives of PMFBY Scheme)

  • प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों के परिणामस्वरूप अधिसूचित फसल में से किसी की विफलता की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता प्रदान करना।

  • कृषि में किसानों की सतत प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उनकी आय को स्थायित्व देना।

  • किसानों को कृषि में नवाचार एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।

  • कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करना।

modi

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • किसान का आई डी कार्ड

  • आधार कार्ड

  • राशन कार्ड

  • बैंक खाता

  • किसान का एड्रेस प्रूफ (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोट, वोटर ID कार्ड )

  • अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी

  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर

  • आवेदक का फोटो

  • किसान द्वारा फसल की बुवाई शुरू किए हुए दिन की तारीख

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ?

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फॉर्म ऑनलाइन भरने की लिए https://pmfby.gov.in/ वेबसाइट पर क्लिक कीजिए.

  • फसल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना एक एकाउंट बनाना होगा.

  • अकाउंट बनाने की लिए रजिस्ट्रेंशन पर क्लिक करना होगा और यहां पर पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा.

  • सभी जानकारी भरने की बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दे और उसके बाद आप का अकाउंट ऑफिशियल वेबसाइट पर बन जायगा.

  • अकाउंट बनने की बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करके आपको फसल बीमा योजना की लिए फॉर्म भरना होगा.

  • फसल बीमा योजना का फॉर्म सही सही भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा.

English Summary: PMFBY Scheme : Documents and application procedure required to Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana scheme Published on: 06 January 2020, 12:23 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News