NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 11 March, 2024 12:00 AM IST
पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम के तहत लगवाएं छत पर सौलर पैनल

Solar Yojana: केंद्र सरकार ने पिछले महीने यानी की 13 फरवरी, 2024 के दिन पीएम-सूर्य घर योजना/ PM-Surya Ghar Yojana की शुरुआत की. सरकार की इस योजना को  हम पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम के नाम से भी जानते हैं. दरअसल, सरकार की इस योजना के तहत देश के करीब 1 करोड़ परिवारों को घरों की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे. इसके की इस योजना से आम जनता के बिजली बिल कम होंगे और साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.

बता दें कि पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करके रुफटॉप सोलर सिस्टम के माध्यम से एक करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाई जाएगी.इसके फलस्वरूप, इन घरों को हर महीने 300 यूनिट्स तक मुफ्त बिजली मिलेगी.ऐसे में आइए सरकार की स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं...

क्या है पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम/ What is PM Rooftop Solar Scheme

देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है. इसी कड़ी में पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम शुरू की. इस योजना पर 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा. जिसका ऐलान सरकार ने बजट में भी किया था. इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की लोगों को सस्सी बिजली मिलेगी और उनका बिजली बिल भी कम होगा. इसके अलावा, योजना के जरिए युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम के लिए कौन योग्य है?

सरकारी की पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी सिर्फ 3 किलोवाट वाले सोलर संयंत्रों पर ही दी जाएगी. ध्यान रहे कि घरों की छत पर लगने वाले सौर पैनल 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत बने हो. इसके अलावा आपको अपने घर पर यह सोलर पैनल लगाने के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त विक्रेता से ही करना है. तभी आपको सरकार की इस योजना के तहत सब्सिडी की सुविधा मिल पाएंगी.

पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम में कितने प्रतिशत मिलेगी सब्सिडी

जैसा कि आप जानते हैं कि सरकार की इस स्कीम के तहत सिर्फ 3 किलोवाट वाले सोलर संयंत्रों पर ही सब्सिडी दी जाएगी. लेकिन यह सब्सिडी कुछ इस तरह से आपको प्राप्त होगी.

  • 2 किलोवाट वाले सोलर संयंत्र पर करीब 60% सब्सिडी मिलेगी.

  • 2-3 किलोवाट के बीच वाले सोलर संयंत्र पर करीब 40% सब्सिडी मिलेगी.

रूफटॉप सोलर क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घरों की छत पर लगने वाले रूफटॉप सोलर संयंत्र की कीमत अलग-अलग राज्य में विभिन्न हो सकती है. एक अनुमान के अनुसार, 1 किलोवाट क्षमता वाले रूफटॉप सोलर संयंत्र की कीमत लगभग 72,000 रुपये तक हो सकती है और वहीं 3 किलोवाट वाले रूफटॉप सोलर सिस्टम की कीमत करीब डेढ़ लाख या फिर इसे अधिक हो सकती है.

एक परिवार के लिए छत पर कितने सोलर पैनल लगाए

एक परिवार के लिए घर की छत पर 1 किलोवाट क्षमता वाले करीब 3-4 सौर पैनल लगाए की आवश्यकता होती है, जो  हर एक पैनल लगभग 250-350 वाट का होता है. वहीं, अगर आप छत पर हाई-एफिशिएंसी पैनल को लगवाते हैं, तो बिजली उत्पादन के लिए आपको कम पैनल की आवश्यकता पड़ेगी.

पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम में ऐसे करें आवेदन?

  • अगर आप भी सरकार की पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम के तहत छत पर सौर संयंत्र लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

  • सबसे पहले आपको योजना की वेबसाइट से खुद को रजिस्टर करें.

  • इसके लिए अपना राज्य चुनें और अपनी बिजली वितरण कंपनी का चयन करें.

  • फिर आपको अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, ईमेल और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है.

  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें.

  • आपको फिर फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें.

  • एक बार जब आपको मंजूरी मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम के साथ किसी भी पंजीकृत विक्रेता से उपकरण स्थापित करवाएं.

  • इसके बाद प्लांट का विवरण जमा कर  नेट मीटर के लिए आवेदन करें.

  • नेट मीटर की स्थापना और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद, वे पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र तैयार करेंगे.

  • एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी, तो फिर आपको इसमें बैंक खाते का विवरण और एक रद्द चेक जमा करना है.

  • सभी जानकारी सही होने पर 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी.

English Summary: pm rooftop solar scheme subsidy all details
Published on: 11 March 2024, 01:00 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now