PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. किसान भूलकर इसे अनदेखा न करें. ऐसा करने से उनकी 16वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. जी हां, सही सुना आपने. दरअसल, ये अपडेट ई-केवाईसी को लेकर है. जिन किसानों ने अभी तक पीएम किसान योजना के लिए अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे जल्द इसे पूरा कर लें. समय पर ऐसा न करने से आपकी 16वीं किस्त अटक सकती है. ऐसे में किसान भाई आज ही अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें.
अगर आप सोच रहे हैं की अभी ई-केवाईसी के लिए काफी समय बचा है, तो आप बिल्कुल गलत है. इस योजना के तहत ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो किसानों को E-KYC के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया गया है. इस तिथि तक लाभार्थी किसानों को हर हाल में ई-केवाईसी करवानी होगी, नहीं तो उनकी किस्त का पैसा अटक जाएगा. ऐसे में आज ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लें.
पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य
योजना से जुड़ी ई-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या नजदीकी बैंक शाखा में विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे भी पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी के प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें और आगे के प्रोसेस को फॉलो करते रहें. अगर आप ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-
-
ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
-
इसके बाद होम पेज पर ई-केवाईसी पर टैप करें.
-
यहां अब अपना आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.
-
ऐसा करने ही आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे डालें. आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी.
-
इसके अलावा किसान सीएससी सेंटर पर जाकर ऑफलाइन भी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
इस योजना संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 011-23381092 के जरिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल कर [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments