देश के तमाम किसानों को केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 6 हजार रुपये की राशि देती है. इसी कड़ी में अब जल्दी ही इस योजना की 11वीं किस्त जारी होने वाली है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है.
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबेडकर जयंती यानि 14 अप्रैल के दिन सरकार पीएम किसान की 11वीं किस्त जारी कर सकती हैं. ऐसे में अब बस इसके लिए आपके पास 2 से 3 दिन का ही वक्त है. तो जल्दी से आप अपने खाते को चेक कर लें.
क्या आपको भी मिल रहे ऐसे मैसेज? (Are you also getting such messages?)
अगर कोई किसान भाई अपने पीएम किसान योजना वाले खाते को चेक कर रहा है और उसे वहां Waiting for approval by state जैसे मैसेज नजर आ रहे है तो घबराएं नहीं, क्योंकि हम आपको इस लेख में इस मैसेज का आसान भाषा में मतलब बताने जा रहे हैं, जिससे आपको पता चल जायेगा की आपको पैसे मिलेंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:PM kisan का पैसा मिलेगा डबल, जानिए कैसे और कब?
Waiting for approval by state का मतलब क्या? (What is the meaning of Waiting for approval by state?)
अगर आपके खाते में भी Waiting for approval by state जैसे मैसेज नजर आ रहे है, तो इसका मतलब ये हुआ कि अभी आपको अगली किस्त मिलने में थोड़ा वक्त लग सकता है, क्योंकि इसका मतलब ये हुआ कि आपके राज्य की सरकार ने इसके लिए अभी मंजूरी नहीं दी है. अभी आपके राज्य की सरकार आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को चेक कर रही है. जैसे ही राज्य सरकार ये काम पूरा कर लेगी केंद्र सरकार Request For Transfer Sign करके भेज देगी.
क्या होता है Request For Transfer Sign?( What is Request For Transfer Sign?)
Request For Transfer को आप ऐसे समझ सकते हैं कि जब राज्य सरकारें किसानों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच कर लेती है और इसे सही पाती हैं, तो केंद्र सरकार से अनुरोध करती है कि लाभार्थी किसानों को अब खाते में पैसे भेज दिए जाएं.
जिसके बाद केंद्र सरकार Request For Transfer पर साइन कर देती है. इसके बाद किसानों के खाते में केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही 2 हजार रुपये की राशि आ जाती है.