प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त किसानों के खाते में हस्तांतरित कर दी गई है. लेकिन वहीं देश में ऐसे कई किसान है जिनके खातों में अभी तक 15वीं किस्त का पैसा नहीं आया है, जिसका मुख्य कारण किसानों के द्वारा eKYC और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सही से नहीं होना है. बता दें कि 15वीं किस्त के बाद से किसानों को पीएम-किसान योजना की 16वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, PM Kisan Yojana की 16 किस्त अगले साल के शुरूआती महीनों में जारी की जा सकती है. ऐसे में अगली किस्त जारी होने से पहले किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ekyc प्रक्रिया को समय पर पूरा कर लें. ताकि योजना की राशि सरलतापूर्वक खाते में आ सके.
बता दें कि पीएम-किसान योजना में देश के किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है. ऐसे में आइए PM Kisan Yojana से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं-
पीएम किसान की 16वीं किस्त कब आएगी?
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त को लेकर अनुमान है कि इस योजना की अगली किस्त अगले साल फरवरी या फिर मार्च महीने में किसी भी दिन आ सकती है. हालांकि, अब तक सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए योजना की पहल-पहल की अपडेट पाने के लिए किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें.
किसान ऑनलाइन ekyc कैसे अपडेट करें?
-
पीएम किसान योजना के लाभार्थी सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
-
इसके बाद फार्मर कॉर्नर पर विजिट करें.
-
फिर पेज के दाई ओर उपलब्ध ईकेवाईसी विकल्प https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx पर क्लिक करें.
-
अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें.
-
इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-
ओटीपी रिसीव पर क्लिक करें और तय कॉलम में ओटीपी को दर्ज कर दें.
-
इस तरह से पीएम किसान की ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
-
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए किसान को पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
-
जहां उन्हें न्यू – रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद उनके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा.
-
इस नए पेज पर आधार नंबर लिखने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
-
फॉर्म में राज्य, जिला, ब्लॉक या गांव, अपना नाम, जेंडर, कैटिगरी, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि आदि की दर्ज करनी होगी.
-
इसके अलावा अपने खेत से संबंधित सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, जमीन की सारी जानकारी देनी होगी.
-
ये सभी जानकारी भरने के बाद सेव कर सबमिट करना होगा.
Share your comments