PM Fasal Bima Yojana: भारत में किसानी भले ही आधुनिक हो गई हो, लेकिन किसान आज भी कई समस्याओं से जूझ रहा है. उन्हीं समस्याओं में से एक है फसलों को होने वाला नुकसान. अकसर बेमौसमी बारिश और फसल रोग के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं. जिस वजह से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन, अब किसानों की यह समस्या भी केंद्र सरकार ने दूर कर दी है. केंद्र सरकार लगातार किसानों के उत्थान के लिए काम कर रही है. किसानों को अपनी फसलों पर आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े इसलिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है. किसान सरकार की इस योजना को अपनाकर अपनी फसलों को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं. क्योंकि रबी फसलों की बुआई का सीजन अब शुरू हो चुका है, ऐसे में किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान अपनी फसलों पर वित्तिय सहायता पा सकते हैं. आसान शब्दों में कहें तो किसान अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं. यह योजना किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाती है. यदि किसी किसान की फसल प्राकृतिक आपदा के चलते बर्बाद हो जाती है तो उसे बीमा कवर दिया जाता है. इस योजना के तहत बीमा की प्रीमियम राशि बहुत ही कम रखी गई है, ताकि छोटा किसान भी इस योजना का लाभ उठा सके.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों के लिए वरदान
कैसे उठाएं लाभ?
योजना का लाभ उठाने के लिए किसान अपनी नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी CSC शाखा में भी संपर्क किया जा सकता है. वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको योजना से जुड़ी अधिक जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा किसान प्ले स्टोर से PM Fasal Bima Yojana मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप योजना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया के जरिए ऐसा कर सकते हैं.
#PMFBY से जुड़ना सरल है। आज ही अपनी रबी की फसलों को बीमित कराए। योजना की अधिक जानकारी हेतु https://t.co/jjBimblubZ / https://t.co/RYpdiM7LBp पर जाएं।#PMFBY #AIC #ग्रामीणअर्थव्यवस्थाकेसंरक्षक #RabiCrops@PIBAgriculture pic.twitter.com/lthO7uEYf4
— Agriculture Insurance Company of India Ltd. (AIC) (@aicofindia) November 6, 2023
ऐसे करें PMFBY के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं..
-
इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.
-
होम पेज पर आपको Farmer Corner Apply for Crop Insurance yourself के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपके सामने Farmer Application पेज खुल जाएगा. स पर आपको Guest Farmer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
-
अब फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें.
-
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
इस प्रकार आपके आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Share your comments