अगर आप अपना घर खरीदने के सपने को साकार करना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं. दरअसल लखनऊ विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pardhanmantri Awas Yojana) में गरीबों को सस्ते व कम दामों पर घर दिए जाने को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. इसलिए अब शारदा नगर और हरदोई रोड पर बने इन पीएम आवासों के लिए 30 जुलाई से लेकर 25 सितंबर तक आवेदन किए जा सकता हैं. इसके बाद किए गए सभी आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा.
कितनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस
इन आवासों के लिए आवेदकों को शुरुआती 5000 रुपए फीस देनी होगी और लॉटरी में नाम आने के 1 माह के अंदर आवेदक को 45,000 रुपए जमा करवाना होगा.
इतनी मिलेगी सब्सिडी
सरकार की तरफ से लॉटरी में चयनित उम्मीदवारों को 6 लाख 51 हजार रुपए के इन मकानों पर 2.5 लाख की सब्सिडी सरकारी की तरफ से दी जाएगी. इसके लिए आवंटियों को सिर्फ 4 लाख 1 हजार रुपए जमा करवाने होंगे. इस राशि को भी वे आराम से 6 तिमाही किश्तों में जमा कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: Pm Awas Yojana 2020: सस्ते घर पाने का सपना सरकार करेगी पूरा, जानें क्या डॉक्यूमेंट है जरूरी
कौन कर सकेंगे आवेदन
● LDA की इन योजनाओं में केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास लखनऊ का स्थायी पता है. इस स्थायी पते के लिए आवेदक का आधार कार्ड या फिर सूडा की तरफ से तय डाक्यूमेंट्स ही वैलिड होंगे.
● इसके अलावा आवेदक के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
● आवेदक की सालान आय (Yearly Income) तीन लाख या फिर इससे भी कम होनी चाहिए.
● सरकार की किसी भी हाउसिंग स्कीम का लाभ परिवार न उठाता हो.
● शादीशुदा, सिंगल और ज्वॉइंट स्वामित्व दोनों की अनुमति है, मगर सब्सिडी 1 ही मिलेगी.
● इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS), लोअर इनकम ग्रुप (LIG) और मिडिल इनकम ग्रुप CLSS के लिए पात्र हैं.
● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए
● महिलाएं (किसी भी जाति या धर्म की)
● अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग योजना का लाभ उठा सकते हैं.
● इसके लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर फीस और किश्तें एलडीए के पोर्टल http://www.ldaonline.in पर ऑनलाइन ही होंगी.
ये खबर भी पढ़े: SBI दे रहा 4 स्टेप में घर बैठे मिनटों में इमरजेंसी लोन, जानिए पूरी प्रक्रिया