केंद्र सरकार की ओर से गरीब व मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए स्वयं का मकान खरीदने के लिए पीएम आवास योजना चलाई जा रही है. आज के समय में खुद का मकान होना जितना ही जरुरी है उतना ही मुस्किल भी है. इसको आसान बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है.इसके तहत लाभार्थी को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है.
इस योजना के तहत लाभार्थी को नया घर खरीदने के लिए 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी. मोदी सरकार का उद्देश्य सभी को 2022 तक आवास उपलब्ध करवाना है.
हाल ही में लखनऊ में गरीब और कमजोर आय वर्ग के लोगों को 6 लाख रुपए में मकान उपलब्ध कराये जा रहे हैं. जिसमें से 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है. यानि जनता को 6 लाख रुपए का मकान चार लाख रुपए में मिल रहा है. इस तरह से देखा जाए तो यह योजना गरीब और कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
पीएम आवास योजना का मुख्य उद्देश्य (The main objective of PM Awas Yojana)
पीएम आवास योजना ग्रामीण और शहर दोनों में रह रहे लोगों के लिए चलाई जा रही है. इसका लाभ देश का कोई व्यक्ति ले सकता है, जो इसके लिए पात्रता रखता है. यह एक ऐसी स्कीम है, जिसके तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है. इस योजना के अंतर्गत पहली बार घर खरीदने वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है. यानि घर खरीदने के लिए होम लोन पर लगने वाले ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाती है.
इससे 2.50 लाख से ज्यादा मध्यवर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा. इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा 25 जून 2015 को शुरू किया गया था.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Pradhan Mantri Awas Yojana)
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई हैं जो इस प्रकार से हैं:-
-
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 18 लाख या उससे कम होनी चाहिए.
-
लाभार्थी परिवार ने भारत सरकार से पहले किसी भी आवास योजना के तहत केंद्रीय सहायता ना ली हो या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई लाभ प्राप्त न किया हो तभी वो इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे.
-
लाभार्थी और उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर भारत के किसी भी हिस्से में खुद का पक्का घर नहीं होना चाहिए.
-
विवाहित जोड़े के मामले में अगर कोई एक या फिर संयुक्त रूप से दोनों लोन लेते हैं, तो भी कोई एक ही सब्सिडी का पात्र होगा.
पीएम आवास योजना की आवेदन प्रक्रिया: (Application process of PM Awas Yojana)
प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है:-
-
प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/पर लॉग इन करें.
-
अगर आप एलआईजी, एमआईजी, ईडब्लूएस कैटेगरी में आते हैं तो अन्य 3 कंपोनेंट पर क्लिक करें.
-
यहां पहले कॉलम में आधार नंबर डालें, दूसरे कॉलम में आधार में लिखा अपना नाम डालें.
-
इसके बाद खुलने वाले पेज पर आपको पूरी पर्सनल डिटेल दें, जैसे नाम, पता, परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी भरें.
-
इसके साथ ही नीचे बने एक बॉक्स पर, जिस पर यह लिखा होगा कि आप इस जानकारी के सही होने को प्रमाणित करते हैं, क्लिक करें.
-
एक बार सभी जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपकों यहां कैप्चा कोड (Captcha Code) डालना पड़ेगा.
-
इसके बाद आप इस फॉर्म को सबमिट करें.
पीएम आवास योजना के तहत बैंक लोन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पीएम आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं:-
-
आवेदन करने वाले व्यक्ति का पहचान का प्रमाण
-
आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
-
आवेदन करने वाले का पैन कार्ड (PAN CARD)
-
आय प्रमाण पत्र (IMCOME CERTIFICATE)
-
पासपोर्ट साइज फोटो (PASSPORT SIZE PHOTO)
-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (REGISTARD MOBILE NUMBER)
-
बैंक पासबुक विवरण (BANK PASSBOOK DETAILS)
-
सीएलएसएस हलफनामा (CLSS AFFIDAVIT)
-
पते का प्रमाण के लिए आवेदनक ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, मतदाता पहचान पत्र आदि में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है.
पीएम आवास योजना से जुड़ी मुख्य बातें
-
केंद्र सरकार का लक्ष्य वर्ष 2022 तक 4 करोड़ पक्के मकान का निर्माण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है.
-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए योजना के तहत 6 लाख तक का ऋण 20 साल की अवधि के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
-
योजना के तहत 6.50 प्रतिशत यानी 2.67 लाख की सब्सिडी देय ऋण पर उपलब्ध कराई जाएगी.
-
एमआईजी 1 तथा एमआईजी 2 ग्रुप के व्यक्तियों को 20 साल के लोन पर 4 फीसदी तथा 3 फीसदी की ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी.