RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 13 June, 2021 12:00 AM IST
Pashu Kisan Credit Card

पशुपालन से एक तरफ किसानों को अतिरिक्त आय हो जाती है. वही दूसरी तरफ सरकार भी इसके लिए कम  ब्याज में लोन दे रही है. ऐसे में पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) बेहद फायदेमंद हो सकता है. दरअसल हरियाणा सरकार Pashu Kisan Credit Card के जरिये लोन लेने की सुविधा प्रदान कर रही है. हाल ही में राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि इस योजना का अब तक बिना जोत वाले 56 हजार किसान लाभ ले चुके हैं.

उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट (KCC)  की तरह इस पर बेहद कम ब्याज दर में लोन लिया जा सकता है. Pashu Kisan Credit Card के जरिये महज 4 प्रतिशत ब्याज दर पर 3 लाख रूपये तक लोन लिया जा सकता है. राज्य के पशुपालन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पशु किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए प्रदेश के 5 लाख पशुपालकों के आवेदन बैंकों को भेजे गए थे.

इसमें से 3 लाख पशुपालकों के आवेदन अस्वीकृत हो गए हैं. वही एक लाख 10 हजार पशुपालकों को ऋण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. जबकि शेष आवेदकों को जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी. गौरतलब है हरियाणा राज्य में करीब 16 लाख परिवार पशुपालन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तथा प्रदेश में करीब 36 लाख दुधारू पशु हैं. जिसमें गाय-भैंस और अन्य जानवर शामिल हैं.

आवेदन  कैसे करें?

-कार्ड के बनवाने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड आवश्यक हैं.

-केवाईसी करवाना अनिवार्य हैं. इसलिए आवेदन फार्म भरने के बाद यह प्रक्रिया पूरी करें.    

-आवेदक पशुपालक को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो देना होगी.

-कार्ड के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाएं. 

-आवेदन के एक महीने बाद पशुपालक को पशु क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है. इस अवधि में बैंक दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करता है. 

 किन पशुपालकों को मिलेगा लाभ

-इसके लिए पशुपालकों के पास अपने पशु कर हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.

-लोन उन्हीं पशुओं पर मिलेगा जिनका बीमा है.

-पशुपालक का सिबिल स्कोर ठीक होना अनिवार्य है. 

-आवेदक पशुपालक हरियाणा राज्य का मूल निवासी हो.

लोन कितना मिलेगा?

पशु क्रेडिट कार्ड पर पशुपालक एक लाख 60 हजार रूपये का लोन बिना किसी ग्यारंटी के ले सकता है. यह लोन प्रति भैंस 60 हजार 249 रुपये, प्रति गाय 40 हजार 783 रूपए, प्रति भेड़-बकरी 4 हजार 63 रुपये और अंडा देने वाली मुर्गी के लिए 720 रुपये के लिए मिलेगा. कृषि मंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि राज्य के करीब 8 लाख पशुपालकों को यह कार्ड जारी किया जाएगा. बता दें इस योजना का उद्देश्य पशुपालन के जरिये किसानों की आय को बढ़ाना है ताकि वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकें. 

English Summary: pashu kisan Credit Card made for taking loan up to 3 lakhs
Published on: 13 June 2021, 07:37 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now