उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं के लिए एक खास योजना चलाई है, जिसके तहत राज्य के लगभग 1 करोड़ कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री मोबाइल फोन और टैबलेट बांटे जाएंगे. यह बहुत ही खास योजना है.
हालांकि, इस योजना पर काम चल रहा है. इस योजना के तहत सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानों से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएटर स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन देगी.
कहा जा रहा है कि राज्य सरकार इन डिवाइसेज को कौशल विकास कार्यक्रमों में नामांकित लोगों को वितरित करने वाली है. दरअसल, राज्य के सीएम योगी अदित्यनाथ ने एक बैठक में की, जिसमें अधिकारियों से इस विषय में बातचीत की गई है.
इस बैठक में योग्य छात्रों की एक लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि नवंबर के अंत तक स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जा सकें.
योजना का मकसद
इस योजना के तहत डिवाइसेज छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाया जाएगा. इसके साथ ही नौकरी के अवसर पैदा किए जाएंगे. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से घोषणा की थी कि उनकी सरकार सुल्तानपुर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेगी. इस दौरान युवाओं में टैबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किया जाएगा.
देखा जाए, तो उत्तर प्रदेश के छात्रों को लेटेस्ट तकनीक से जुड़ने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इस योजना की घोषणा उस बजट के बाद की गई थी, जिसे इस साल अगस्त में उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा में पेश किया गया था. इसके लिए स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए 3,000 करोड़ रुपए तय किए गए थे.
ये खबर भी पढ़ें: UP Free Laptop Yojana 2021: 20 लाख युवा फ्री लैपटॉप लेने के लिए जल्द करें आवेदन, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया
बता दें कि पहले ही राज्य सरकार 25 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट खरीदने के लिए बिड्स यानि बोलियों को इनवाइट कर चुकी है. इसके चलते जल्द ही डिवाइसेज खरीदे जा सकते हैं. इतना ही नहीं, यूपी सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप देने का भी प्रस्ताव रखा गया है.
राज्य सरकार 20 लाख फ्री लैपटॉप देने की योजना बना रही है. यह छात्र वो होंगो, जो कि इन डिवाइसेज को खरीदने में सक्षम नहीं हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके लिए उन्हें www.upcmo.up.nic.in पर विजिट करना होगा.