1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

राज्य सरकार का बड़ा ऐलान! महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये भत्ता हर महीनें, जानें आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2100 रुपये हर महीने आएंगे. यहां जानें क्या है पूरी योजना और कैसे करें पंजीकरण-

KJ Staff
KJ Staff
Lado Lakshmi Yojana
'लाडो लक्ष्मी योजना ' (Image Source- Shutterstock)

हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य की करीब 21 लाख पात्र महिलाओं को हर माह 2100 रुपये का भत्ता दिया जाएगा. योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सरकार द्वारा लॉन्च किए गए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी मोबाइल ऐप के जरिए सीधे पंजीकरण किया जा सकेगा.

योजना की शुरुआत और उद्देश्य

योजना का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर किया गया. मुख्यमंत्री सैनी के साथ इस   मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी मौजूद रहे. साथ ही सरकार का दावा है कि यह योजना राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. वहीं, हरियाणा सरकार ने योजना को लागू करने के लिए वार्षिक 5 हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया है. इससे हर माह करीब 415 करोड़ रुपये सीधे महिलाओं के बैंक खातों में पहुंचाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्या कहां ?

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना सिर्फ आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिलाएं कृषि से लेकर शिक्षा, खेल और रोजगार के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए वहीं सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने भी योजना को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इससे गरीब परिवारों की लाखों महिलाएं अपने परिवार की जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सकेंगी.

कौन ले सकेगा लाभ?

  • उम्र सीमा: 23 से 60 वर्ष तक की महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती है.

  • पारिवारिक आय: जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख रुपये तक है, वही इस योजना के पात्र होंगे.

  • लाभार्थियों की संख्या: पहले चरण में करीब 20,97,256 महिलाएं शामिल होंगी, जिनमें 14,14,621 विवाहित महिलाएं 6,82,635 अविवाहित महिलाएं शामिल हैं. वहीं सरकार का कहना है कि यह भत्ता विवाहित और अविवाहित दोनों ही वर्ग की महिलाओं को मिलेगा ताकि सामाजिक और आर्थिक समानता सुनिश्चित की जा सके.

कब आएंगे पैसे?

सरकार ने घोषणा की है कि हरियाणा दिवस 1 नवंबर से लाभार्थी महिलाओं के खातों में यह राशि आनी शुरू हो जाएगी. इस योजना को लेकर सरकार ने स्पष्ट किया है कि इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं की जाएगी.

आवेदन की प्रक्रिया

  • मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन: सरकार ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप पर जाकर पात्र महिलाएं कुछ ही मिनटों में अपना पंजीकरण करा सकती हैं.

  • किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं: इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है. महिलाओं को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

  • एक मोबाइल से कई रजिस्ट्रेशन:किसी भी मोबाइल फोन से एक साथ कई महिलाओं का पंजीकरण किया जा सकता है. इसका फायदा उन परिवारों या गांवों में होगा जहां सभी महिलाओं को एक साथ योजना का लाभ दिलाना है.

English Summary: Lado Lakshmi Yojana Haryana women will get Rs 2100 every month Published on: 25 September 2025, 04:36 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News