आधुनिक यंत्र इन दिनों कृषि क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि मशीनों ने खेती को पहले की तुलना में ज्यादा आसान बना दिया है. आधुनिक यंत्र के जरिए किसान कम समय में ज्यादा उत्पादन करने में सक्षम हैं. हालांकि, वह यंत्र काफी महंगे होते हैं. इसलिए, कई किसान उन्हें खरीद नहीं पाते हैं. ऐसे में सरकार की नई योजना का लाभ उठाकर इस समय उन यत्रों को खरीदा जा सकता है. उनपर सरकार ने भारी सब्सिडी का ऐलान किया है. तो आइये जानें, किन यंत्रों पर मिल रही है कितनी सब्सिडी व किसान कैसे उठा सकते हैं लाभ.
ड्रोन खरीदने पर अनुदान
आधुनिक कृषि यंत्रो पर राजस्थान सरकार ने सब्सिडी देने की घोषणा की है. राज्य सरकार कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत खेती के लिए ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी दे रही है. गहलोत सरकार कृषि स्नातक बेरोजगार युवओं को ड्रोन देगी. इसके लिए उन्हें 4 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी.
ड्रोन से यूरिया छिड़काव के लिए सब्सिडी का प्रावधान
राजस्थान सरकार खेत में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए भी सब्सिडी देगी. किसानों को छिड़ाकाव के लिए 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. इसके अलावा प्रति हैक्टेयर के हिसाब उन्हें 4500 रुपए भी दिया जाएगा. इस साल राज्य में 10 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में ड्रोन के जरिए नैनो यूरिया का छिड़काव करने का टारगेट है.
यह भी पढ़ें- ड्रोन खरीदने के लिए सरकार दे रही है 40 से 75% तक की सब्सिडी, जानें शर्तें
कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान
वहीं, राजस्थान की सरकार ने इस साल कृषि यंत्र खरीदने के लिए भी अनुदान की व्यवस्था की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पशु पालने वाले 50 हजार किसानों को अनुदानित दर पर पावर से चलने वाले चाफ कटर यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा पांच लाख भूमिहीन श्रमिकों को हस्तचालित कृषि यंत्र खरीदने के लिए हर एक परिवार को 5 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा.
सीएम ने बजट में की थी घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र 2023-24 में ही इस सब्सिडी की घोषणा की थी. अब इसको लेकर काम शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री की स्वीकृति से राज्य के लाखों किसानों और पशुपालकों को फायदा होगा. राज्य सरकार किसानों को खेती से जुड़े सभी यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. किसान साथी पोर्टल पर सीड ड्रिल/सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, डिस्क प्लाऊ/ डिस्क हैरो, रोटावेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, रिज फरो प्लांटर/ मल्टी क्रॉप प्लांटर/ ट्रैक्टर ऑपरेटेड रिपर, चिजल प्लाऊ जैसे यंत्र सूचीबद्ध हैं. इन सभी यंत्रों पर किसानों के लिए अनुदान की व्यवस्था की गई है.
इन कागजातों की पड़ेगी आवश्यकता
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को आवेदन के लिए अपने कुछ कागजात देने होगें. उन्हें अपना आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, खेत की जमाबंदी की कॉपी, बैंक खाते का विवरण, ट्रैक्टर से चलने वाली यंत्र के लिए ट्रैक्टर की आरसी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि देना होगा. इससे संबंधित अधिक जानकारी किसान राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
Share your comments