देश में बढ़ते तापमान की वजह से कई राज्यों में धरती का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है. इससे ना सिर्फ आम लोगों को पानी की किल्लत हो रही है बल्कि इससे कृषि क्षेत्र भी प्रभावित हो रहा है.
ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही खेत तालाब योजना किसानों के लिए बेहद ही लाभकारी साबित हो रहा है. इस योजना से ना सिर्फ किसानों की फसलों को पानी उपलब्ध हो रहा है बल्कि इससे किसान डबल मुनाफा भी कमा सकते हैं. तो चलिए जानते है कि कैसे किसान भाई इस योजना से डबल मुनाफा कमा सकते हैं.
खेतों में तालाब बनवाने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी
उत्तर प्रदेश सरकार खेत तालाब योजना के तहत किसानों को अपनी खेत में तालाब बनवाने के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी मुहैया कराती है. किसानों को अपनी खेतों में तालाब बनवाने के लिए इस योजना के तहत तीन किस्तों में 50 प्रतिशत तक का अनुदान उपलब्ध कराया जाता है.
सिंचाई और मछली पालन कर कमाएं डबल मुनाफा
बता दें कि इस योजना के माध्यम से किसान खेतों में सिंचाई की समस्या से छुटकारा तो पा ही सकते हैं, साथ ही किसान तालाबों में मछली पालन कर डबल मुनाफा भी कमा सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य सिंचाई को आसान बनाने के साथ ही जल और वर्षा जल को संरक्षित करना भी है. इसके अलावा इस योजना का मकसद भूभाग के जलस्तर को भी बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें:Good News For UP Farmers: खेत में तालाब बनवाने पर सरकार दे रही 50% सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन चयन प्रक्रिया की शुरुआत
खेत तालाब निर्माण योजना के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों के ऑनलाइन चयन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि किसानों का चयन जिले में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक प्रथम आवत-प्रथम पावत के सिद्धांत पर ही किया जाएगा.
कहां करें आवेदन? (Where to apply?)
इसके लिए किसान भाईयों को उत्तर प्रदेश के पारदर्शी किसान सेवा योजना (upagriculture.com) पर जाकर आवेदन करना होगा. किसानों को आवेदन करने के बाद खेत तालाब योजना के लिए एक हजार रुपये टोकन मनी के रूप में जमा करनी होगी.