केंद्र सरकार की तरफ से ज्यादातर सरकारी योजनाओं का फायदा आम जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan-Dhan Yojana) के बैंक खातों का ही इस्तेमाल कर रही है. इतना ही नहीं कोरोना महामारी की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के समय में मोदी सरकार ने उज्ज्वला स्कीम (Ujjawala Yojana) और जन धन योजना की महिला लाभार्थियों को इन्हीं खातों के जरिए मदद पहुंचाई है. अप्रैल माह से लेकर जून तक 3 माह तक लगभग 20 करोड़ महिलाओं के खाते में 500 रुपए की धन राशि आएगी. वित्तीय समावेशन के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना लोगों की आर्थिक स्थिति को कुछ हद तक ठीक करने में सहारा देगी. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप भी इस योजना के तहत बैंक खाता खुलवा सकते हैं. यह खाता आप सरकारी बैंक के अलावा निजी बैंक में भी खुलवा सकते हैं-
-
इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए और आपकी आयु 10 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
-
इसके अलावा आपका कोई अन्य बैंक खाता नहीं होना चाहिए.
इस योजना के तहत आप आप अपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट को जन धन योजना के अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं. इसके लिए केवल आपको बैंक मैनेजर के समक्ष एक आवेदन करना होगा कि आपके खाते को जन धन योजना के तहत ट्रांसफर कर दिया जाए.
इस योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने के लिए आपको आवेदन के साथ केवाईसी (KYC) पूरी करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे जैसे कि पासपोर्ट-
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
ड्राइविंग लाइसेंस
-
वोटर आईडी कार्ड
-
मनरेगा जॉब कार्ड
इन दस्तावेजों के आधार पर ही केवाईसी (KYC) कि प्रक्रिया पूरी होगी.उसके बाद ही जन धन योजना के तहत आपका बैंक खाता खुलेगा.
ये खबर भी पढ़े: Kisan Credit Card: अब केसीसी होल्डर्स सबसे सस्ती ब्याज दर पर 5 लाख तक के लोन का उठा सकते हैं लाभ, जानें पूरी प्रक्रिया