एलआईसी (LIC) द्वारा एक खास पेंशन योजना लागू की गई है. इसका नाम जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme) है. इस योजना की खासियत यह है कि इसके तहत मिलने वाली पेंशन (Pension) ग्राहकों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करेगी.
मान मान लीजिए कि अगर 45 वर्ष का कोई व्यक्ति 10,00,000 रुपए पॉलिसी में निवेश करता है, तो उस व्यक्ति को सालाना 74,300 रुपए की पेंशन दी जाएगी. इसमें तुरंत या 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प दिया जाएगा. खास बात यह है कि आपके लिए 5, 10, 15 या फिर 20 साल वाले ऑप्शन में पेंशन की राशि बढ़ जाएगी. जीवन शांति योजना एक नॉन लिंक्ड प्लान है. यह एकल प्रीमियम वार्षिकी योजना है, जिसमें बीमा धारक को तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प दिया जाता है.
क्या है जीवन शांति पॉलिसी की खासियत
एलआईसी (LIC) की 'जीवन शांति' पॉलिसी बहुत कमाल की है. इसके तहत सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान बनाया जा सकता है. आइए आपको इस पॉलिसी की खास खूबियां बताते हैं. कुछ ऐसी हैं...
कैसे उठाएं जीवन शांति पॉलिसी का लाभ
इस पॉलिसी का लाभ ऑफ़लाइन और ऑनलाइन, दोनों तरीके से लिया जा सकता है. एलआईसी (LIC) की जीवन शांति एक व्यापक वार्षिकी योजना है. इसके तहत व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलता है.
जीवन शांति पॉलिसी के तहत लोन की सुविधा
-
आप 3 महीने के बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं, वो भी बिना किसी मेडिकल डॉक्यूमेंट के
-
आप तुरंत या फिर 1 से 20 साल के बीच कभी भी पेंशन शुरू कर सकते हैं.
-
जॉइंट लाइफ ऑप्शन में किसी भी क्लोज रिलेटिव को शामिल कर सकते हैं.
-
अगर आप 10 लाख रुपए का निवेश करते हैं और 5 साल बाद पेंशन शुरू कराते हैं, तो इस पर 18 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से सालाना पेंशन मिलती है.
इस उम्र के लोग ले सकते हैं लाभ
-
न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं.
-
आप 1 साल बाद या पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद सरेंडर कर सकते हैं.
-
पॉलिसी को लेते समय तत्काल और स्थगित वार्षिकी, दोनों विकल्पों के लिए सालाना दरों की गारंटी दी जाएगी.
-
विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड उपलब्ध है.
-
एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है.
-
इस पॉलिसी को ऑफ़लाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
-
यह पॉलिसा एलआईसी (LIC) के पुराने प्लान जीवन अक्षय जैसा ही है.