बिहार सरकार आए दिन राज्य के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए योजनाओं के माध्यम से बेहतर सब्सिडी उपलब्ध कराती है. ताकि किसानों की खेती-बाड़ी में लागत को कम किया जा सके. इसी क्रम में राज्य में चाय की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को चाय की खेती पर करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. यह सुविधा चाय विकास योजना/ Chai Vikas Yojana के तहत किसानों को दी जा रही है. बता दें कि चाय की खेती दार्जिलिंग और असम के बाद बिहार में भी इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. बिहार के किशनगंज जिले में ही लगभग 50 हजार एकड़ से अधिक जमीन पर चाय की खेती की जाती है, जिसकी फसल को देशभर में सभी राज्यों में सप्लाई किया जाता है.
ऐसे में आइए बिहार सरकार की चाय उत्पादक किसानों को चाय की खेती पर मिलने वाली 50 प्रतिशत की सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानते हैं कि कैसे किसान राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
चाय की खेती पर मिलेगी 50% सब्सिडी
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, चाय विकास योजना के तहत प्रदेश में चाय का रकबा बढ़ाने के लिए राज्य के किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
चाय विकास योजना का लाभ इन किसानों को मिलेगा
मिली जानकारी के मुताबिक, चाय विकास योजना का लाभ/Benefit of Chai Vikas Yojana सिर्फ बिहार के वहीं किसान उठा सकते हैं, जो किशनगंज जिले के किसान है. क्योंकि बिहार में सबसे अधिक चाय की खेती इसी जिले के किसानों के द्वारा की जाती है.
ये भी पढ़ें: मधुमक्खी पालन के लिए 90 प्रतिशत तक मिलेगी सब्सिडी, ऐसे करें घर बैठे आवेदन
बिहार सरकार चाय उत्पादक किसानों को चाय की खेती पर 50% सब्सिडी दे रही है| योजना का लाभ लेने के लिए https://t.co/h49nJmUM7T आवेदन कर सकते हैं।@KumarSarvjeet6@SAgarwal_IAS@dralokghosh@abhitwittt@Agribih@AgriGoI#agriculture #horticulture #tea #teaCultivation #Kishanganj #Bihar pic.twitter.com/Bf0FX6l2vH
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) December 15, 2023
चाय विकास योजना का लाभ पाने के लिए ऐसे करें आवेदन ?
बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले किसान अगर चाय विकास योजना/ Chai Vikas Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
जहां पर उन्हें "चाय विकास योजना" के आवेदन करें लिंक पर क्लिक करना होगा.
फिर आपके समक्ष योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.
इस तरह से आप चाय विकास योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के लिए सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments