भारत देश एक किसानों का देश है. किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हर तरह से उनकी मदद करने की कोशिश करती है. सरकार ने किसानों के लिए कई तरह की नई-नई योजनाओं को भी लागू किया है, जिससे किसान भाइयों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना होए.
इसके अलावा सरकार के द्वारा लागू की गई योजनाओं में किसानों को खेती से संबंधित ही नहीं, बल्कि अन्य कई सुविधाएं भी देती है. इसी क्रम में सरकार ने एक किसानों के लिए एक और नई योजना को लॉन्च किया है, जिसका नाम प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना (Private Tubewell Connection Yojana) है. तो आइए इस योजना के बारे में करीब से जानते है.
क्या है प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना (What is Private Tubewell Connection Scheme)
प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा साल 2022 में लॉन्च किया गया था. इस योजना के माध्यम से राज्य के किसान अपने खेत में आसानी से ट्यूबवेल लगवा सकते है. ट्यूबवेल लगवाने में सरकार की तरफ से उनको आर्थिक तौर पर मदद की जाएगी. अगर कुछ किसान किसी तरह से अपना एक ट्यूबवेल लगवा भी लेते हैं और उसके लिए डीजल का इंतजाम नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. किसानों की इस सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने अपने राज्य में प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन की योजना को लागू किया.
योजना का मुख्य उद्देश्य (main objective of the plan)
- किसानों के खेतों में पानी पहुंचाना.
- सरकार का किसानों से सीधे जुड़ना.
- खेती करने के लिए किसानों को किसी पर निर्भर नहीं रहना.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for the scheme)
आपके बता दें कि, सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के किसान भाई ही उठा सकते है. इसलिए आपको पास नीचे दिए गए कुछ जरूरी दस्तावेज होना बेहद जरूरी है.
- स्थाई प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
- अगर आप भी अपने खेत में प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाना चाहते है और वो भी सरकार की इस योजना के लाभ के साथ तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- इसके लिए आपको सबसे पहले सरकार के द्वारा जारी की गई ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको साइड पर नया 'ट्यूबवेल कनेक्शन' का ऑप्शन दिखाई देगा. उसपर आपको क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके समक्ष रजिस्ट्रेशन का एक फॉर्म खुल जाएगा. जहां आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी को भरना होगा.
- फिर आपके सामने ट्यूबवेल ऑपलिकेशन का एक फॉर्म खुलेगा. जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी और कागजात को अपलोड करना होगा.
- इसके बाद आप समिट के बटन पर क्लिक करके इस प्रक्रिया को पूरा करो.