1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

EV सब्सिडी स्कीम: 15 अप्रैल तक ई-वाहनों पर मिलेगी ₹30,000 तक की छूट! जानें आवेदन प्रक्रिया

Electric Vehicle Policy: दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है. ई-स्कूटर, ई-ऑटो और मालवाहक वाहनों पर ₹30,000 तक की छूट मिल रही है. पुराने वाहन स्क्रैप करने पर अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा. जानें कैसे

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
,Delhi Government
EV पर बंपर छूट: दिल्ली सरकार दे रही है सब्सिडी और लोन पर ब्याज में राहत (Image Soure: Freepik)

Electric Vehicle Subsidy: सरकार लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कई तरह की सब्सिडी उपलब्ध करवाती रहती है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने जनता को इस महंगाई के दौर में इलेक्ट्रिक वाहन/Electric Vehicle पर बंपर छूट दी है. अगर आप भी सरकार की इस सुविधा का लाभ पाना चाहते हैं, तो इस सरकारी स्कीम की लास्ट तिथि 15 अप्रैल, 2025 है, जोकि पहले 31 मार्च थी.

बता दें कि ई-वाहन वालों के लिए ये बहुत ही खास मौका है. अगर आप हाल-फिलहाल में ई-वाहन खरीदते हैं, तो सरकार आपको सब्सिडी की छूट देगी, तो देरी किस बात की है, जल्द ही सरकार की इस सब्सिडी का लाभ उठाएं. आइए इस स्कीम से जुड़ी हर एक जानकारी यहां जानते हैं.

ई-स्कूटर पर सब्सिडी (E-Scooter Subsidy)

साल 2020 दिल्ली में Electric Vehicle Policy को शुरू किया गया था, लेकिन इसमें काफी लंबे समय से कोई खास बदलाव नहीं किया गया था, जोकि इस बार हुआ है. साल 2025 की नई इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी के तहत अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट से खऱीदते हैं, तो आपको करीब 30,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. वही, अगर आप अपने रजिस्टर्ड पुराना टू-व्हीलर वाहन देकर दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल या स्कूटी खरीदते हैं, तो आप 5000 रुपये तक ओर बचा सकते हैं.

30,000 रुपये तक मिलेगी सब्सिडी

इलेक्ट्रिक वाहन/Electric Vehicles पॉलिसी का लाभ अगर आप भी समय पर उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कि दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी के तहत सिर्फ. मालवाहक वाहनों की खरीद पर भी 30,000 रुपये तक की सब्सिडी की सुविधा दे रही है. वही, पहले बैटरी कैपिसिटी प्रति kWh 10,000 रुपये की सब्सिडी मिलती थी और ग्राहक अधिकतम 1,50,000 रुपये तक की सब्सिडी की सुविधा सकते थे.

E -Auto पर बड़ी छूट (Big discounts on E-Auto)

अगर आप हाल ही में एक बेहतरीन ई-ऑटो (E -Auto) खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप दिल्ली के नागरिक है, तो आप दिल्ली सरकार की इस स्कीम का लाभ आसानी से उठा सकते है जिसमें आपको लगभग 30,000 रुपए तक की सब्सिडी के साथ लोन की भी सुविधा प्राप्त होगी. वही, लोन पर करीब 5% तक ब्याज की छूट प्राप्त होगी. इसके अलावा अगर आप अपना पुराना ऑटो स्क्रैप कर देते हैं, तो इसमें भी आपको 7,500 रुपए तक की छूट दी जाएगी.

ऐसे उठाएं इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी का लाभ (How to avail Subsidy on Electric Vehicle)

व्हीकल/Vehicle खरीदने के बाद सब्सिडी क्लेम करने का तरीका बहुत ही सरल है.

  • इसके लिए आपको अपने वाहन डीलर से संपर्क करना होगा, जिसे से आपको एक User id और Password दिया जाएगा.
  • फिर आपको दिल्ली सरकार के इलेक्ट्रिक वाहन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां आपको डीलर से मिला User id और Password को डालकर लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको वाहन और बैंक से जुड़ी अपनी सभी जानकारी को दर्ज कर सबमिट कर देना है.
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन होने के बाद सब्सिडी खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
English Summary: EV subsidy scheme Rs 30,000 discount available on e-vehicles till April 15 Know subsidy application process Published on: 05 April 2025, 10:28 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News