e-Kisan Upaj Nidhi Yojana: देश में में इन दिनों रबी फसलों की कटाई हो रही है. कटाई का सीजन अब चरम पर है. किसान कटाई के बाद अपनी उपज लेकर मंडियों में भी पहुंच रहे हैं. जहां, उन्हें उपज के हिसाब से दाम मिल रहा है. हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है जब किसानों को उनकी उपज के अनुसार दाम नहीं मिल पाता. ऐसे में किसानों को घाटे में अपनी फसल बेचने को मजबूर होना पड़ता है. हालांकि, अब किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. किसानों की इस समस्या का समाधान सरकार ने ढूंढ निकाला है. किसानों को अब अपनी उपज के अच्छे दाम के लिए यहां-वहां नहीं भटकना नहीं पड़ेगा. वे अच्छे दाम मिलने पर अपनी फसल को आसानी से बेच पाएंगे और उनकी फसल लंबे समय तक खराब भी नहीं होगी.
दरअसल, केंद्र सरकार ने हाल ही में किसानों के लिए ई-किसान उपज निधि (e-Kisan Upaj Nidhi) योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों को फसलों के भंडारण के साथ-साथ लोन की सुविधा प्रदान की जाती है. आइए जानते हैं की यह योजना कैसे काम करती है और किसान इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं.
किसानों को बिना किसी परेशानी के मिलेगा लोन
ई-किसान उपज निधि का मकसद किसानों के लिए खेती में फायदे का सौदा बनाना है. इस योजना के अंतर्गत किसान वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) की रजिस्टर्ड गोदामों में अपनी फसल रखकर आसानी से लोन ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें कोई भी चीज गिरवी नहीं रखनी होगी. यानी बिना गारंटी के किसान 7 प्रतिशत की ब्याज पर आसानी से लोन ले सकेंगे.
कम दाम पर उपज बेचने की मजबूर खत्म
बता दें कि किसान अक्सर भंडारण की सही बंदोबस्त न होने की वजह से अपनी उपज को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हो जाते हैं. कई बार उन्हें नई फसल की बुआई के लिए पैसों की जरूरत होती है. लिहाजा, वे मजबूरन कम कीमत में उपज बेच देते हैं.
ई-किसान उपज निधि से उनकी भंडारण और पैसों की फौरी जरूरत, दोनों परेशानियों का इलाज हो जाएगा. वे अपनी उपज को गोदाम में रखकर कर्ज ले सकेंगे. वहींस, फिर जब उन्हें अच्छी कीमत मिलेगी, तो वे फसल बेचकर अपना कर्ज आसानी से चुका भी सकेंगे.
Share your comments