Success Story: एग्रीप्रेन्योर डॉ. सुनीला की दूरदर्शी सोच से सैकड़ों किसानों को मिली नई पहचान, ड्रैगन फ्रूट की खेती से कमा रहे हैं शानदार मुनाफा! अगले 48 घंटों के दौरान इन 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट! Cotton Farming in India: भारत में कपास की खेती की चुनौतियां, समाधान और संभावनाएं किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 7 May, 2025 12:00 AM IST
पक्का मकान बनाते ही राज्य सरकार देगी 32,850 रुपए का बोनस (Pic Credit - i stock photo)

छत्तीसगढ़ में अब प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत पक्का मकान बना चुके लाभार्थियों को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. राज्य सरकार ने हाल ही में बजट में मुख्यमंत्री गृहप्रवेश सम्मान योजना (Mukhyamantri Griha Pravesh Samman Yojana) की घोषणा की है. इस योजना के अंतर्गत अब मकान निर्माण पूरा करने के बाद गृह प्रवेश करने पर पात्र हितग्राहियों को अलग से सम्मान राशि दी जाएगी. इसका उद्देश्य लोगों को समय पर घर निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीबों को पक्का मकान मिल सके.

मकान बनते ही मिलेगी 32,850 रुपए

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना मकान पूरा कर लिया है और गृह प्रवेश कर चुके हैं, उन्हें सरकार की ओर से 32,850 रुपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह राशि लाभार्थी आधारित निर्माण योजना के तहत दी जाएगी, जिससे जरूरतमंद लोगों को और राहत मिलेगी.

पीएम आवास में अब मिलेगा 2.82 लाख रुपए का लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से ही केंद्र सरकार की ओर से 1.50 लाख रुपए और राज्य सरकार की ओर से 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है. अब मुख्यमंत्री गृहप्रवेश सम्मान योजना से मिलने वाली अतिरिक्त राशि से कुल सहायता 2.82 लाख रुपए हो जाएगी. हालांकि, मकान की लागत यदि अधिक आती है, तो शेष राशि हितग्राही को स्वयं वहन करनी होगी.

पूरे छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में लागू होगी योजना

इस योजना को राज्य के सभी 192 नगरीय निकायों में लागू किया गया है. इससे पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की पहचान और मकान निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकेगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना को मजबूती देने के लिए 8,500 करोड़ रुपए का आवंटन भी किया गया है.

क्यों शुरू की गई यह योजना?

राज्य सरकार के मुताबिक कई स्थानों पर यह देखने में आया है कि लाभार्थियों ने आवास योजना की पहली किस्त लेने के बाद मकान निर्माण अधूरा छोड़ दिया. ऐसे में सरकार का उद्देश्य है कि जिन लोगों को वाकई मकान की जरूरत है, उन्हें योजना का पूर्ण लाभ मिले और वे समय पर अपना मकान बना सकें. यही वजह है कि अब गृह प्रवेश करने पर एक सम्मान राशि देने का निर्णय लिया गया है, जिससे लोग तेजी से निर्माण कार्य पूरा करें.

पीएम आवास योजना के अन्य लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को तीन किस्तों में कुल 2.50 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है. इसके साथ ही:

  • शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12,000 रुपए दिए जाते हैं.
  • मनरेगा योजना के तहत स्वयं मकान बनाने वाले लाभार्थियों को 95 दिन तक मजदूरी प्रदान की जाती है. छत्तीसगढ़ में यह दर 243 रुपए प्रतिदिन है.
  • उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाता है.
English Summary: chhattisgarh mukhyamantri griha pravesh samman yojana get 32850 rupees extra for pm awas beneficiaries
Published on: 07 May 2025, 11:59 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now