Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 12 August, 2021 12:00 AM IST
Rooftop Gardening

आजकल जैविक सब्जियों की मांग लगातर बढ़ती जा रही है, क्योंकि सभी लोग बिल्कुल ताजी सब्जियां खाना पसंद कर रहे हैं. खासतौर पर शहरी क्षेत्रों में ताजी सब्जियों की मांग बढ़ रही है, इसलिए शहरी क्षेत्र को सब्जी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई नई तकनीक विकसित हो रही हैं.

इनमें छत पर बागवानी (Rooftop Gardening) करने की तकनीक भी शामिल है. इस तरह खेती कर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. इस तकनीक को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार छत पर बागवानी करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. अगर आप बिहार में निवास करते हैं, तो यह खबर पढ़ना बेहद जरूरी है. 

छत पर बागवानी पर मिल रही सब्सिडी (Subsidy on Rooftop Horticulture)

बिहार सरकार द्वारा छत पर बागवानी करने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जानजाति के लाभार्थियों को सब्सिडी दी जाएगी. इसके साथ ही अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 16 प्रतिशत और अनुसुचित जनजाति के लिए 1 प्रतिशत आरक्षित रखा गया है. इतना ही नहीं, इस योजना में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षित रखा गया है.

छत पर बागवानी करने के लिए मिलेगी सामग्री (Roof Gardening Materials)

अगर आप छत पर बागवानी करने के लिए इच्छुक हैं, तो आपको इसके लिए निम्न सामग्री दी जाएगी.

  • पोर्टेबल फार्मिंग कीट: 03

  • ऑर्गेनिक: 04

  • फ्रूट बैक: 10

  • प्लास्टिक पॉट- 15

  • खूरपी: 2

  • हैंड स्प्रेयर – 01

  • सैपलिंग: 100 सब्जी के पौधे

  • फल के पौधे – 10

किसको मिलेगा योजना का लाभ  (Who will get the benefit of the scheme)

इस योजना के तहत छत पर बागवानी करने की लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. सरकार द्वारा 300 वर्ग फीट के लिए 50 हजार रुपए की लागत रखी है. यानी इस तरह  लाभार्थियों को 25 प्रतिशत की सब्सि़डी दी जाएगी. 

सब्सिडी के लिए इन जिलों के व्यक्ति कर सकते हैं आवेदन  (Individuals from these districts can apply for the subsidy)

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार द्वारा 4 जिलों के 13 प्रखंडों के लोगों से आवेदन मांगे गए हैं. इन प्रखंडों में रहने वाले लोग छत पर बागवानी पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. इसमें पटना जिले के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी, संपतचक के किसान आवेदन दे सकते हैं. इसके साथ ही गया जिले के शहरी, बोध गया और मानपुर के निवासी, मुजफ्फरपुर जिले के मुजफ्फरपुर मुशहरी कांटी, जगदीसपुर और भागलपुर जिले के जगदीशपुर, नाथ और सबोर के किसान आदेवन कर सकते हैं.

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आवेदक का फोटो पहचान पत्र

  • नगरपालिका का रसीद

  • घर की खाली छत की फोटो

सब्सिडी के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for subsidy)

  • आप बिहार उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

  • इसके लिए आपको bihar.gov.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद dashboard पर जाकर Roof top Gardening लिंक पर क्लिक करना है.

  • अब आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कृषि जागरण ने छत पर बागवानी पर मिलने वाली सब्सिडी संबधित जानकारी के लिए बिहार उद्यान निदेशालय में असिसटेंट डायरेक्टर तृप्ति गुप्ता से बातचीत की. उन्होंने बताया कि राज्य के चार मुख्य शहरी क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है. इस योजना के तहत छत पर बागवानी करने में लगने वाली लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा सरकार वहन करेगी. यानी इस तरह 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि यह योजना राज्य के 4 जिलों में संचालित की गई है. इसमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर का नाम शामिल है. आप संबधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: bihar government is giving 50 percent subsidy on rooftop gardening
Published on: 12 August 2021, 04:00 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now