Lakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना देश के कई राज्यों में शुरु कर दी गई है. 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले पर दिए गए भाषण में Lakhpati Didi Yojana का ऐलान किया था. केंद्र सरकार ने इस लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है. वहीं देश की 2 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का भी लक्ष्य रखा है. इस लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाना और ड्रोन के संचालन और मरम्मत का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, इससे देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव में रहने वाली महिलाओं को रोजगार प्रदान करना और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करना है. देश की महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जुड़कर इस योजना का लाभ उठा सकेंगी.
योजना के पांच पॉइंट
इस योजना के माध्यम से देश की दो करोड़ से ज्यादा महिलाओं को विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसके अंर्तगत महिलाओं को अलग-अलग प्रोडक्ट बनाने की ट्रेनिंग और संसाधन मुहैया कराएं जाएगें.
लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने, ड्रोन का संचालन और उनकी मरम्मत के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. इससे महिलाएं सशक्त बन सकेंगी.
लखपति दीदी योजना के लिए ऐप के माध्यम से गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर लोगों का जोड़ने का काम किया जाएगा.
सरकार विभिन्न कार्यों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न समूहों को अलग-अलग कार्य सौंपेगी और उनके काम के आधार पर उन्हें सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
इस वित्तीय वर्ष में लखपति दीदी योजना के तहत कुल 20 हजार से ज्यादा नये स्वयं सहायता समूह बनाये जायेंगे, जिससे देश की अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार ने दी किसानों को सौगात, मशरुम की खेती पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी
अभी तक उत्तराखंड राज में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना की शुरुआत की है. इसके माध्यम से राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में 2025 तक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सवा लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है.
Share your comments