Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 26 August, 2021 12:00 AM IST
Rajiv Gandhi Krishi Majdur Nyay Yojana

भारत के अधिकतर ग्रामीण नागरिक कृषि मजदूरी पर अपने निर्भर रहते हैं. इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं, जहां कई नागरिक कृषि मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना (Rajiv Gandhi Gramin Bhumihin Krishi Majdur Nyay Yojana) चलाई जा रही है.

इस योजना के माध्यम से कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसी क्रम में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 से शुरू होने वाली इस योजना के तहत पंजीकरण व आवेदन का कार्य शुरू होने वाला है.

क्या है राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना?  (What is Rajiv Gandhi Krishi Mazdoor Nyay Yojana?)

इस योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना का क्रियान्वयन राज्य स्तर पर आयुक्त/संचालक भू अभिलेख और जिला स्तर पर जिला कलेक्टर के जरिए किया जाता है. बता दें कि इस योजना की यह आर्थिक राशि परिवार के मुखिया को प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीयन करवाना होता है.

पंजीकरण व आवेदन की तारीख (Registration and application date)

इस योजना के तहत पंजीयन व आवेदन लेने का कार्य 1 सितम्बर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव के पास अपना आवेदन जमा कराना होगा. ध्यान रहे कि मजदूर परिवारों को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है.

पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी श्रमिकों को दिया जाएगा.

  • आवेदक भूमिहीन होना चाहिए.

  • जिस व्यक्ति के पास कोई कृषि भूमि नहीं है, उसकी जीविका शारीरिक श्रम है, तो वह इस योजना का पात्र है.

  • आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के पास भी कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए.

  • परिवार के मुखिया के पास आवासीय भूमि है, तो योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

  • परिवार के मुखिया की मृत्यु होने की स्थिति में परिवार द्वारा नया आवेदन दर्ज किया जाना अनिवार्य है.

  • अगर किसी व्यक्ति ने गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लिया है, तो उस व्यक्ति से राशि वसूल की जाएगी.

जरूरी दस्तावेज  (Required Documents)

  • आधार नम्बर

  • बैंक पासबुक की छायाप्रति

  • मोबाइल नम्बर

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ( Online Application Process)

  • इस योजना की की आधिकारिक वेबसाइट https://rggbkmny.cg.nic.in/ पर जाना होगा.

  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा.

  • होम पेज पर अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करें.

  • फिर आपके सामने आवेदन पत्र खुल कर आएगा.

  • आप को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना है.

  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करना है.

  • इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है.

  • इस तरह आप भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया (Offline application process)

  • आपको यहां दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.

  • इस फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा.

  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी.

  • साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा.

  • अब अपना आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जाना करना है.

चयन प्रक्रिया  (Selection Process)

  • सबसे पहले आवेदन की प्रविष्टि जनपद पंचायत स्तर पोर्टल में की जाएगी.

  • इसके बाद तहसीलदार द्वारा इस सूची का सत्यापन होगा.

  • फिर यह सूची दावा एवं आपत्ति के लिए संबंधित ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में रखी जाएगी.

  • अब दावा आपत्ति के निराकरण के बाद सूची को अंतिम माना जाएगा.

English Summary: apply for rajiv gandhi krishi mazdoor nyay yojana from 1st september to 30th november
Published on: 26 August 2021, 02:14 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now