19 जुलाई तक दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत इन 5 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD की रिपोर्ट अब किसानों को नहीं मिलेगी नकली उर्वरक, सरकार ने राज्यों को दिए सख्त निर्देश, पढ़ें पूरी खबर PM Kisan 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, इस दिन आ सकते हैं पैसे किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 14 July, 2025 12:00 AM IST
गांवों में टिकाऊ ऊर्जा की नई शुरुआत, बायोगैस प्लांट्स के लिए 5,000 करोड़ रुपए की मांग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

LPG Subsidy Saving: ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूती पहुंचाने के लिए सरकार ने एक नई पहल की शुरूआत की है. दरअसल, भारतीय बायोगैस संघ (IBA) ने देशभर में 50 लाख निष्क्रिय पड़ी बायोगैस इकाइयों को फिर से सक्रिय करने के लिए एक बड़ी योजना की मांग की है. इस योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को प्रति इकाई 10,000 रुपए की सब्सिडी दी जा सकती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा.

अगर सरकार इस प्रस्ताव पर विचार करती है, तो यह बायोगैस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है. इससे न केवल ग्रामीण भारत को स्वच्छ ऊर्जा मिलेगी, बल्कि सरकार के राजकोष पर भी सब्सिडी बोझ घटेगा. आइए इस पहल से जुड़ी हर एक जानकारी यहां जानते हैं...

बायोगैस इकाइयों की संरचना

आईबीए के चेयरमैन गौरव केडिया के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन बायोगैस इकाइयों की बुनियादी संरचना पहले से मौजूद है, लेकिन धन की कमी, रखरखाव और प्रोत्साहनों के अभाव में ये इकाइयां निष्क्रिय पड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर साहसिक निर्णय लें और इस योजना को लागू करें, तो मात्र 5,000 करोड़ रुपए के सरकारी खर्च से इन इकाइयों का पुनर्जीवन संभव है. यह राशि सरकार दो वर्षों में वसूल भी सकती है.

10,000 रुपए का एकमुश्त अनुदान

उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सरकार पात्र ग्रामीण परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपए की सब्सिडी देती है, उसी तरह छोटे बायोगैस प्लांट्स के लिए भी 10,000 रुपए का एकमुश्त अनुदान मॉडल तैयार किया जा सकता है. इससे न केवल स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि ग्रामीण भारत में आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिलेगा.

LPG सिलेंडरों पर 3,618 करोड़ रुपए की बचत

गौरव केडिया के अनुसार, अगर सभी 50 लाख बायोगैस इकाइयां दोबारा चालू हो जाती हैं, तो इससे हर साल उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाने वाले सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों पर 3,618 करोड़ रुपए की बचत हो सकती है. यह योजना सरकार को दीर्घकालिक आर्थिक लाभ दे सकती है, साथ ही सार्वजनिक-निजी निवेश में रिटर्न को भी बढ़ा सकती है.

आईबीए ने सरकार से इस दिशा में एक नीति क्रांति की मांग की है ताकि बायोगैस को देश के ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू ईंधन के रूप में मुख्यधारा में लाया जा सके. यह कदम न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से लाभकारी होगा, बल्कि भारत को स्वच्छ ऊर्जा की ओर एक बड़ा कदम भी प्रदान करेगा.

English Summary: Biogas subsidy rural energy plan iba government scheme Update
Published on: 14 July 2025, 12:28 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now