Rajasthan Farmer Schemes 2025: राजस्थान सरकार किसानों के लिए लगातार नई योजनाएं लागू कर रही है, जिनका मकसद खेती को लाभदायक बनाना और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना है. इसी क्रम में आज हम आपके लिए ऐसी 5 टॉप सरकारी स्कीम/5 Top Government Schemes की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं और साथ ही खेती-किसानी में भी नया कर सकते हैं.
आइए आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान सरकार की 5 प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिनका लाभ लेकर किसान अपना भविष्य संवार सकते हैं.
1. मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को 1000 रुपए प्रतिमाह यानी 12 हजार रुपए सालाना अनुदान देती है. इसके साथ ही बिजली सिर्फ 90 पैसे प्रति यूनिट की दर पर दी जाती है.
कैसे करें आवेदन?
- नजदीकी विद्युत विभाग में जाकर आवेदन करें.
- फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज संलग्न करें.
- आवेदन जमा करें.
जरूरी दस्तावेज: आधार कार्ड, बैंक डिटेल, राशन कार्ड, फोटो, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर
पात्रता: योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान के स्थाई निवासी और कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगा.
2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
इस योजना के तहत खरीफ और रबी सीजन की फसलों का बीमा किया जाता है, जिससे प्राकृतिक आपदा या नुकसान की स्थिति में किसान को मुआवजा मिल सके.
कहां से करें बीमा?
- नजदीकी जनसुविधा केंद्र
- बैंक या सहकारी समिति
प्रीमियम दरें:
- सामान्य फसलों के लिए 2%
- बागवानी फसलों के लिए 5%
जरूरी दस्तावेज: जमाबंदी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, फोटो
पात्रता: ऋणी और गैर-ऋणी किसान, बंटाईदार किसान सभी इसके पात्र हैं.
3. कृषि यंत्र अनुदान योजना
राजस्थान सरकार आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने पर सामान्य किसानों को 40% और SC/ST/महिला किसानों को 50% तक अनुदान देती है.
कहां करें आवेदन?
- ई-मित्र या राज किसान साथी पोर्टल
जरूरी दस्तावेज:
- भूमि का रिकॉर्ड, ट्रैक्टर की आरसी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर, कोटेशन
किस यंत्र पर मिलेगा अनुदान?
- रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, हैरो, प्लाऊ, फर्टिलाइज़र ड्रिल आदि
4. डिग्गी निर्माण योजना
राज्य सरकार डिग्गी बनाने पर लघु/सीमांत किसानों को 85% और सामान्य किसानों को 75% सब्सिडी देती है. अधिकतम अनुदान 4 लाख रुपए तक हो सकता है.
पात्रता:
- राजस्थान निवासी किसान
- कम से कम 1 हेक्टेयर भूमि आवश्यक
जरूरी दस्तावेज: राशन कार्ड, आधार, बैंक पासबुक, खेत का नक्शा, मोबाइल नंबर
सुरक्षा मानक:
- 2 फीट ऊंची दीवार
- चेतावनी बोर्ड लगाना जरूरी
बैलों से खेती पर प्रोत्साहन योजना
राज्य सरकार लघु और सीमांत किसानों को जो बैलों से खेती करते हैं, उन्हें 30,000 रुपए सालाना दे रही है.
पात्रता:
- दो बैल होने चाहिए
- खेती कार्य में इनका उपयोग होना चाहिए
जरूरी दस्तावेज:
- बैलों के साथ फोटो, पशु बीमा, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, लघु/सीमांत किसान प्रमाण पत्र
आवेदन प्रक्रिया:
- आवेदन ऑनलाइन होगा.
- स्वीकृति की जानकारी SMS व पोर्टल पर दी जाएगी.