आज के समय में लोग कमाई के साथ-साथ निवेश पर भी बहुत ध्यान देते हैं. आज के आधुनिक समय में निवेश करना तो और भी अधिक आसान हो गया है. क्योंकि आज बाजार में निवेश के कई ऑप्शन आ गए हैं, जिसमें लोग निवेश करके अच्छा लाभ कमाते हैं. लेकिन देश में आज भी कई लोग सरकारी स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं.
इसी क्रम में भारतीय डाक यानी इंडियन पोस्ट ऑफिस अपने सभी ग्राहकों के लिए निवेश का एक बेहतरीन विकल्प लेकर आता रहता है. इसमें निवेश करने से लोगों को उनके पैसा का बेहतर रिटर्न प्राप्त होता है. ये ही नहीं यह निवेश बाकी बाजारों के मुकाबले इसमें जोखिम भी बहुत कम होता है. जिस कारण से लोगों को इसमें अपना पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं रहता है.
अगर आप भी बाजार में किसी ऐसी ही स्कीम की तलाश में हैं, जिसमें कम निवेश में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सके और आपको यह डर भी न बना रहे कि आपका पैसा कहीं डूब न जाए.
यह भी पढ़ेः भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि
तो आइए आज हम इस लेख में भारतीय डाक निवेश से जुड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं...
- आपको बता दें कि भारतीय डाक ऑफिस में भारत का हर एक नागरिक आसानी से निवेश कर सकता है. इसके लिए बस उसकी आयु 19 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
- पोस्ट ऑफिस की निवेश योजना में आप 10 हजार से 10 लाख रुपये तक निवेश आसानी से कर सकते हैं.
- इस योजना की मुख्य खासियत यह है कि आप इसकीप्रीमियम हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या फिर साल के आधार पर अपनी हिसाब से कर सकते हैं.
- इसके अलावा इसमें 30 दिनों तक प्रीमियम भरने की छूट मिलती है.
- इसके अलावा आपको आर्थिक तौर पर मदद प्रदान करने के लिए आपको अपने निवेश पर कम ब्याज दर पर लोन भी दिया जाता है. इसके लिए आपकी पॉलिसी कम से कम 4 साल की होनी चाहिए.
योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य (Some important facts related to the scheme)
आप अगर 19 साल की उम्र से प्रीमियम को शुरू करते हैं और आप 55 साल की उम्र तक 10 लाख रुपए का निवेश करना चाहते हैं, तो आपको इस योजना में हर महीने लगभग 1515 प्रीमियम भरना होगा. वहीं आपको 58 साल की उम्र तक प्रीमियम का पैसा 1463 रुपए और 60 साल की उम्र तक यह निवेश करने 1411 रुपये तक जमा करना होगा.
अगर हिसाब लगाया जाए तो हर महीने की प्रीमियम राशि 55 साल की उम्र तक आपको 31.60 लाख रुपए और वहीं 58 साल की आयु तक यहीं राशि 33.40 लाख रुपए और 60 साल की आयु तक यह राशि 34.60 लाख रुपए तक हो जाएगी. जो आपको दी जाएगी.