1. Home
  2. कंपनी समाचार

शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स ने करनाल में अपनी सिस्टर कंसर्न आरबोइंट इंटरनेशनल का किया उद्घाटन

शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स ने करनाल के होटल ज्वेल्स में अपनी सिस्टर कंसर्न आरबोइंट इंटरनेशनल का उद्घाटन किया. इस दौरान कंपनी के डीलर्स और टीम मौजूद रही.

KJ Staff
शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स ने सिस्टर कंसर्न आरबोइंट इंटरनेशनल का किया उद्घाटन
शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स ने सिस्टर कंसर्न आरबोइंट इंटरनेशनल का किया उद्घाटन

पिछले 30 वर्षों से किसानों को विभिन्न फसलों के उच्चतम गुणवत्ता के बीज प्रदान करने वाली कंपनी शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स ने करनाल के होटल ज्वेल्स में अपनी सिस्टर कंसर्न आरबोइंट इंटरनेशनल का उद्घाटन किया जिसमें कंपनी के डीलर्स और टीम मौजूद थी.

आरबोइंट इंटरनेशनल का उद्देश्य किसानों को फसलों के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने वाले जैविक उत्पाद उपलब्ध करना है जिससे किसानों की कृषि उपज में इजाफा हो.

इसी उद्देश्य के साथ आरबोइंट इंटरनेशनल ने अमेरिकी कंपनी एक्सेल ऐ जी के कुछ जैविक उत्पादों को करीब 4 साल तक अलग-अलग राज्यों एवं अलग-अलग फसलों पर जांच एवं शोध करने के बाद आज आरबोइंट इंटरनेशनल की शुरुआत की जहां कंपनी ने अपने दो उत्पाद एक्सीलेरेट और बीज प्लस को लांच किया.

बीज प्लस एक ऐसा उत्पाद है जो बीज के बेहतर अंकुरण में मदद करता है और जड़ तंत्र को मजबूत बनाता है. वही एक्सीलेरेट धान, गेहूं, गन्ना और  मक्का आदि फसलों में मिटटी से पेड़ को मिलने वाले पोषक तत्वों की उपलब्धता को बढ़ाता है जिससे बेहतर उपज होती है.

शक्तिवर्धक हाइब्रिड सीड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर वेद प्रकाश आर्य और जेनेरल मैनेजर डॉक्टर दारा सिंह समेत पूरी टीम सिस्टर कंसर्न आरबोइंट इंटरनेशनल के उद्घाटन पर रही मौजूद
शक्तिवर्धक हाइब्रिड सीड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर वेद प्रकाश आर्य और जेनेरल मैनेजर डॉक्टर दारा सिंह समेत पूरी टीम सिस्टर कंसर्न आरबोइंट इंटरनेशनल के उद्घाटन पर रही मौजूद

इस अवसर पर शक्तिवर्धक हाइब्रिड सीड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर वेद प्रकाश आर्य और जेनेरल मैनेजर डॉक्टर दारा सिंह समेत पूरी टीम शामिल थी. आरबोइंट इंटरनेशनल से रजत आर्य और कामेश वर्मा भी मौजूद थे. 

शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स ने सिस्टर कंसर्न आरबोइंट इंटरनेशनल का किया उद्घाटन
शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स ने सिस्टर कंसर्न आरबोइंट इंटरनेशनल का किया उद्घाटन

साथ ही एक्सेल ऐ जी से वाइस प्रेजिडेंट जोर्जे सिपादा, और सलाहकार डाक्टर संजीव जैन भी शामिल रहे.

English Summary: Shakti Vardhak Hybrid Seeds inaugurated its sister concern Arboint International in Karnal farmers latest news Published on: 26 June 2024, 03:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News