राजस्थान में प्याज की खरीद के लिए राज्य सरकार ने नई रणनीति बनाई है। किसानों को राहत देने के मद्देनज़र उठाए गए फैसले के अनुसार 6180 रुपए प्रति मीट्रिक टन मूल्य निर्धारित किया गया है। राज्य के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि राज्य की मांग पर केंद्र ने हामी भरते हुए यह निर्णय लिया है। राजस्थान के अलवर व कोटा संभाग के द्वारा यह खरीद की जाएगी जहां प्याज उत्पादन अधिक होने की संभावना है।
इसके मद्देनज़र राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्र से गुहार लगाई जिसके फलस्वरूप यह निर्णय लिया गया है कि प्याज और लहसुन की खरीद सरकारी स्तर पर की जाएगी। इस योजना को बाजार दखल योजना नाम दिया गया है। जिसके अन्तर्गत प्याज और लहसुन की खरीद लागत मूल्य के साथ एमएसपी पर की जाएगी। जानकारी के मुताबिक यह खरीद राज्य के सहकारी कृषि विपणन संघ द्वारा की जाएगी। इस बीच सरकार कई तरह की पैकेजिंग व अन्य खर्चों का वहन स्वयं करेगी।
Share your comments