राजस्थान में इस साल मूंग एवं मूंगफली की खरीद अक्टूबर से की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने किसानों से अधिकाधिक खरीद करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मूंग की खरीद के लिए शुरुआत में प्रदेश में 76 केंद्र खोले जाएंगे। इसी प्रकार उड़द के लिए 28, मूंगफली के लिए 29 तथा सोयाबीन के लिए 25 केंद्र खोले जाएंगे। किसानों के हितों को देखते हुए एवं जन प्रतिनिधियों की मांग पर और भी खरीद केंद्र खोले जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, खरीद में आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसानों को ई-मित्र केंद्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। भंडारण की व्यवस्था राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम एवं केंद्रीय भंडार व्यवस्था निगम करेगा, जबकि नेफेड बारदाना उपलब्ध कराएगा.
Share your comments