Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 15 February, 2022 12:00 AM IST
Medicinal Profitable Farming

अगर आप खेती में अच्छा मुनाफा पाना चाहते हैं, तो आपको सलाह देंगे कि आप औषधीय पौधों की खेती (Cultivation Of Medicinal Plants ) करें, क्योंकि आज के समय में प्रदूषण के बढ़ने से बीमारियों बढ़ रही हैं. इसके साथ ही अंग्रेजी दवाओं से होने वाले साइड इफ़ेक्ट के डर से लोग आयुर्वेदिक दवाओं की तरफ अपना ज्यादा रुझान बढ़ा रहे हैं. 

ऐसे में अगर किसान औषधीय पौधे की खेती करते हैं, तो उनको अधिक मुनाफा मिल सकता है. आयुर्वेद में शंखपुष्पी (Conchpushpi ) नामक औषधीय पौधे का इस्तेमाल आयुवेदिक दवाइयों (Ayurvedic Medicines) को बनाने में किया जाता है, इसलिए शंखपुष्पी की खेती किसानों को मालामाल कर सकती है. यह एक औषधीय पौधा है, जिसका सेवन आमतौर पर दिमागी कमजोरी को दूर करने के लिए किया जाता है.

शंखपुष्पी का पौधा (Conch Flower)

इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत है कि एक बार तैयार होने पर यह कई सालों तक अच्छी पैदावार देता है. शंखपुष्पी के पौधे में लगने वाले फूल लाल, सफ़ेद, और नीले रंग के होते है. इसके बीज काले रंग के होते है, जिसमें एक से तीन धारियां बनी होती हैं, जो देखने में शंख जैसे लगते हैं. शंखपुष्पी कीमत बाज़ार में काफी अच्छी है.

शंखपुष्पी की खेती के लिए मिटटी और जलवायु (Soil And Climate For The Cultivation Of Conchpushpi)

शंखपुष्पी की खेती के लिए अधिक उपजाऊ और हल्की रेतीली दोमट मिट्टी होने के साथ – साथ अच्छी जल निकासी वाली मिटटी उपयुक्त होती है. इसकी खेती के लिए मिटटी का P.H. मान 5.5 से 7 के मध्य होना चाहिए. वहीँ, जलवायु की बात करें, तो इसकी खेती के लिए समशीतोष्ण जलवायु उचित होती है. बारिश का मौसम इसकी खेती के लिए उत्तम माना जाता है.

शंखपुष्पी की खेती के लिए तापमान (Temperature For Conchpushpi Cultivation)

तापमान की बात करें तो, शंखपुष्पी की खेती के लिए अंकुरण के लिए आरम्भ में 20 डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है. इसके बाद पौधों के विकास करने के दौरान 25 से 30 डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है.

शंखपुष्पी के लिए खेत की तैयारी (Field Preparation for Shankhpushpi)

शंखपुष्पी की अच्छी पैदावार के लिए मिटटी का भुरभुरा होना आवश्यकता है, इसलिए इसकी खेती करने से पहले खेत की मिट्टी को भुरभुरा बनाने के लिए सबसे पहले खेत की अच्छी तरह से गहरी जुताई कर दें. इसके बाद खेत को कुछ समय के लिए ऐसे ही खुल छोड़ दें, ताकि मिटटी में पाए जाने वाले जीवाणु धूप से नष्ट हो जाएँ.

इसके बाद खेत में गोबर की खाद को डालकर जुताई कर दें, यह प्रक्रिया करीब दो से तीन बार दोहराएं. इसके बाद जब खेत की मिट्टी जब ऊपर से सूखी दिखाई देने लगे, तो उसमें रोटावेटर लगवाकर फिर से जुताई कर दें. जिससे खेत की मिट्टी भुरभुरी हो जाएगी. इसके बाद खेत को समतल करने के लिए खेत में पाटा लगाकर चलवा दें.

शंखपुष्पी की खेती के लिए सिंचाई (Irrigation For Conchpushpi Cultivation)

शंखपुष्पी के पौधों की रोपाई बारिश के मौसम में की जाती है, इसलिए इसमें ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन पौध रोपाई के तुरंत बाद यदि बारिश नहीं हुई है, तो जरूर सिंचाई कर दें.

शंखपुष्पी की खेती के लिए बीजो की रोपाई (Planting Of Seeds For The Cultivation Of Conchpushpi)

इसके बीजों की रोपाई को पौध और बीज दोनों विधि द्वारा किया जाता है. बीज के रूप में बुवाई करने के लिए बीजों को पौध रोपाई से 20 दिन पहले प्रो-ट्रे में तैयार किया जाता है. इसके बाद तैयार पौधों को मेड़ो में लगा दिया जाता है. मेड़ो पर रोपाई के दौरान प्रत्येक पौधों के बीच के बीच की दूरी 20 से 25 CM की होनी चाहिए. वहीँ मेड़ से मेड की बीच की दूरी एक फिट होनी चाहिए.

English Summary: shankhpushpi ki kheti: cultivate this medicinal plant to get double profit, you will become rich
Published on: 15 February 2022, 04:43 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now