ड्रिप-मल्चिंग तकनीक से हो रही उन्नत खेती, जानें क्या है यह विधि और किन फसलों के लिए है लाभदायक Flowers Tips: पौधों में नहीं आ रहे हैं फूल तो अपनाएं ये सरल टिप्स ICAR-IARI ने कई पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती, वेतन 54,000 रुपये से अधिक, ऐसे करें अप्लाई Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 10 February, 2021 12:00 AM IST
Medicinal Plants Cultivation

बिहार के बक्सर को धान का कटोरा कहा जाता है, जिसे अब पारंपरिक खेती से अलग औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती का हब बनाया जाएगा. यह कवायद कृषि विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है. हालांकि, इससे पहले मेंथा की खेती करते हुए पहल कर दी गई थी.

दरअसल, यहां की मिट्टी की जांच में पता चला है कि उसमें कुछ ऐसे तत्व हैं, जिनके आधार पर कृषि वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि उस मिट्टी में किसान औषधीय पौधों की खेती से काफी बड़े पैमाने पर मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि बक्सर जिले में 11 प्रखंड हैं. हर प्रखंड की मिट्टी की अलग-अलग खासियत है. इसके आधार पर किसान अलग-अलग प्रकार से विभिन्न फसलों की खेती कर रहे हैं. कई किसान आलू की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं, तो कई किसान सब्जी की खेती से मुनाफ़ा कमा रहे हैं. कुछ प्रखंड ऐसे भी हैं, जहां धान की बंपर खेती की जाती है. इसके अलावा कई किसान मेंथा की खेती में भी लगे हुए हैं.

कृषि वैज्ञानिकों की जांच में पता चला है कि यहां की मिट्टी में औषधीय पौधों और सुगंधित फूलों की खेती के लिए सफल है. जिले में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. किसानों को इसकी खेती के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

बड़े पैमाने पर हो रही मेंथा की खेती (Mentha cultivation on a large scale)

मौजूदा समय की बात करें, तो जिले के नावानगर, इटाढ़ी, राजपुर आदि प्रखंड हैं, जहां एक-एक किसान 20 से 50 बीघे में मेंथा की खेती कर रहे हैं. इसके बावजूद उचित जानकारी के अभाव की वजह से बड़े स्तर पर कोई बाजार नहीं मिल पाता है. इस कारण फसल का उचित लाभ किसानों को नहीं मिल पाता है.

कौन-कौन औषधीय पौधों की हो सकती है खेती (Which medicinal plants can be cultivated)

वैसे तो जिले की मिट्टी कई औषधीय पौधों की खेती के लिए अनुकूल है, लेकिन शुरूआती दौर में मेंथा के अलावा कालमेघ, शतावत, सफेद मूसली, एलोवेरा आदि औषधीय पौधों की खेती की जाएगी. इसकी सहज रूप से खेती कर जल्द ही मार्केट पर पकड़ बनाई जा सकती है.

सामूहिक खेती को दिया जाएगा बढ़ावा (Collective farming will be promoted)

इसके अलावा किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा मिल सके, इसके लिए औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए किसान समूहों का गठन होगा. इसमें एक साथ किसान सामूहिक रूप से बड़े पैमाने पर किसी एक औषधीय पौधे की खेती करेंगे. याद दिला दें कि जिले को औषधीय पौधों का हब बनाने का निर्णय लिया गया है.

English Summary: Farming of medicinal plants will increase the income of farmers
Published on: 10 February 2021, 05:49 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now