ज्यादातर किसान भाई अपने खेत में खरीफ फसल (Cash crop) की तैयारी में लग गए हैं. इस समय अधिक मुनाफा कमाने के लिए किसान खेत में धान, मक्का, कपास, सोयाबीन की खेती (soybean cultivation) कर रहे हैं. मानसून के साथ खरीफ सीजन की फसलों में किसानों ने अपने काम को तेज कर दिया है.
लेकिन फसल से अच्छा मुनाफा पाने के लिए खेतों में उत्तम कृषि उपकरणों का इस्तेमाल होना भी बेहद जरूरी है. इन्हीं कृषि उपकरणों (farm equipment) में से एक आयशर 330 ट्रैक्टर है, जो इस समय खेती के बड़े से बड़े काम के लिए उत्तम है. तो आइए आज इस लेख में आयशर 330 ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत (Eicher 330 Tractor Features and Price) के बारे में जानते हैं...
आयशर 330 ट्रैक्टर के फीचर्स (Features of Eicher 330 Tractor)
आयशर 330 ट्रैक्टर बाजार में अपने आकर्षक डिजाइन और मजबूती के कारण किसानों के बीच लोकप्रिय है. यह ट्रैक्टर खेती के सभी कार्य करने के लिए उत्तम माना जाता है. इसमें किसान खेती से संबंधित सभी कृषि उपकरणों को सरलता से लगा सकते हैं.
-
आयशर 330 ट्रैक्टर एक 30 HP का बेहतरीन ट्रैक्टर है.
-
इसमें आपको 3 सिलेंडर और 2WD के साथ यह ट्रैक्टर दिया जाता है.
-
यह ट्रैक्टर खेती के कार्य में अच्छा माइलेज देता है.
-
आयशर 330 ट्रैक्टर में 330 Single Clutch और साधारण गियरबॉक्स दिए गए हैं.
-
इसके अलावा इसमें आपको इमरजेंसी ब्रेक दिए गए हैं.
-
आयशर 330 ट्रैक्टर 1200 किलोग्राम तक सामान सरलता से उठाकर किसी भी स्थान पर ले जा सकता है.
-
इस ट्रैक्टर की इंजन क्षमता 2272 CC तक है और साथ ही इसमें बैटरी 12 V 75 Ah तक दी गई है.
-
आयशर 330 ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 29.83 kmph है.
-
इस ट्रैक्टर की RPM क्षमता 1000 दी गई है.
-
इसके अलावा इस ट्रैक्टर में ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3200 MM दिए गए हैं.
-
इस ट्रैक्टर के आगे के टायर 6.00 x 16 और पिछले के टायर 12.4 x 28 है.
आयशर 330 ट्रैक्टर की कीमत (Eicher 330 Tractor Price)
आयशर 330 ट्रैक्टर की कीमत किसानों के लिए बेहद किफायती है. यह ट्रैक्टर भारतीय बाजार में लगभग 5.45-5.70 लाख रुपए तक उपलब्ध है.