हम सभी अपने जीवन को बेहतर और अच्छा बनाने के लिए अच्छा कमाने की सोचते हैं, लेकिन पैसा कमाने का सही और अच्छा बिजनेस आइडिया की जानकारी ना होने से अच्छा पैसा नहीं कमा पाते हैं. आपकी सहूलियत के लिए आज हम आपको एक ऐसा गजब का बिजनेस आइडिया देने (Business Idea) जा रहे हैं, जिसे आप जानकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
भारत में आजकल सभी का रुझान खेती की और काफी बढ़ रहा है, क्योंकि खेतीबाड़ी एक ऐसा बिजनेस होता है, जिसमें न तो आपको बहुत ज्यादा जगह की जरुरत पड़ती है और न ही अधिक पैसा की. तो अगर आप खेती के कामों में रूचि रखते हैं, तो आज हम आपको मेडिसिनल प्लांट की खेती (Medicinal Plant Cultivation) का आइडिया बता रहे हैं, जिसे शुरू कर आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. आप यदि मेडिसिनल प्लांट में स्टेविया की खेती करते हैं, तो आप इतना पैसा कमा लेंगे कि अपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. इसके अलावा आपको बता दें कि मेडिसिनल प्लांट की खेती के लिए सरकार की तरफ से मदद राशि भी दी जाती है, जिससे आप लेकर स्टेविया जैस मेडिसिनल प्लांट की खेती कर लाखों रुपए कमा सकते हैं.
स्टीविया खेती के फायदे (Benefits Of Stevia Farming)
यदि आप भी स्टेविया की खेती करते हैं, तो आपको यही जानना जरुरी होगा कि इसकी खेती से क्या क्या लाभ प्राप्त होंगे.
-
स्टेविया की खेती के लिए आपको ज्यादा खाद और कीटनाशक के इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
-
कीटों का दुष्प्रभाव मेडिसिनल प्लांट पर नहीं पड़ता है.
-
एक बार खेती करने पर करीब 5 साल तक एक ही पौधे से पैसा कमा सकते हैं.
स्टेविया की खेती के लिए ट्रेनिंग (Stevia Cultivation Training)
इसके अलावा आप लखनऊ के सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल एंड ऐरोमैटिक प्लांट्स (सीमैप ) से अच्छी और सफल ट्रेनिंग प्राप्त कर मेडिसिनल प्लांट की खेती शुरू कर अपना मेडिसिनल प्लांट की खेती का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
कितनी होगी कमाई (How Much Will You Earn)
यदि आप मेडिसिनल प्लांट की खेती करते हैं, तो आप करीब 3 महीने में 3 लाख रूपए की अच्छी कमाई कर सकते हैं. मेडिसिनल प्लांट्स का उपयोग दवाओं में बहुत अधिक किया जाता है, जिसके चलते इसकी मांग हर मौसम और हर महीने होती है.