प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना: सब्सिडी में समस्या? यहां करें शिकायत और पाएं तुरंत समाधान PM Awas Yojana 2.0: नए नियमों के तहत इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ, आवेदन के लिए सख्त हुई शर्तें! Drone Pilot Training: ड्रोन पायलट कैसे बनें और कहां मिलेगी सस्ती ट्रेनिंग? सचिन जाटन: महिंद्रा NOVO 605 DI के साथ सफलता की कहानी, कड़ी मेहनत और सही चुनाव ने बनाई कामयाबी की राह! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 10 January, 2019 12:00 AM IST

कीटहारी जंतुओं की भांति कई तरह के पौधे ऐसे होते हैं जो मांसाहारी पादप होते है। इनकी कुल 500 प्रजातियां पाई जाती है जिनमें से 30 जातियां भारत में पाई जाती है। ये मांसाहारी पादप ऐसे स्थानों पर पनपते है जहां पर नाइट्रेट का अभाव रहता है। जीवन के लिए प्रोटीन आवश्यक हैं और इसको प्राप्त करने के लिए पौधों को नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है। नाइट्रोजन के लिए ये पौधे निकट आने वाले कीड़ों का भक्षण करते है जिससे इनको भोजन प्राप्त होता है। ऐसे ही कुछ पौधे निम्नलिखित हैः
1. मक्खाजालीः यह पौधा तालाब के किनारे पाया जाता है। इस पौधे में 25 गोलाई में लगी पत्तियां होती है। इस पर करीब 200 संवेदक छोटे-छोटे बाल होते हैं. जिनकी चोटी पर एक चमकीला पदार्थ स्रवावित होता है। ये पौधा कीड़ों को आकर्षित करता है। कीड़ा इसे मधु समझकर जैसे ही पत्ते पर बैठता है, संवेदक बाल चौकन्ने हो जाते हैं और मुड़कर कीड़े को पकड़ना शुरू कर देते हैं तथा पत्ते के निचले भाग में उसे खींचकर ले जाते हैं। अब पत्ते से एक पाचक रस निकलता है जो कीड़े के मांस को घोल देता हैं। इसे फिर पौधे चूस लेते हैं।

2. ब्लैडरवटरः यह बारीक पत्तों वाला जड़रहित पौधा होता है जो कि तालाब में तैरते हुए पाया जाता है। इसकी कुछ पत्तियां तैरती हुई ब्लैडर के आकार की हो जाती है। प्रत्येक थैली के मुँह के पास एक द्वार रहता है जो केवल अंदर की ओर खुलता है। ब्लैडर के मुँह पर तीन संवेदक बाल रहते हैं। पानी में तैरता हुआ कीड़ा इन बालों के स्पर्श में आते ही ब्लैडर के अंदर ढकेल दिया जाताहै। द्वार बंद हो जाता है और ब्लैडर के अंदर कैद किया गया कीड़ा मर जाता हैं। पाचक द्रव द्वारा अब इस कीड़े के मांस का शोषण होता है।

3. सुंदरी का पिंजराः ये पौधा अमरीका में पाया जाता है। इस पौधे के पत्ते के ऊपरी भाग दो पल्लवों के आकार का होता है और बीच में एंजिसवाले भाग पर छह संवेदक बाल रहते है। कीड़ा मधु की तलाश में भटकता हुआ इन संवेदक बालों को स्पर्श करता है. दोनों पल्लव संवेदक कसकर बंद हो जाते है और आकर्षित कीड़ा इस पिंजरें में बंद हो जाता है। ग्रंथियों से निकला पाचक रस इस कीड़े को सोख लेता हैं। कीड़ा खत्म होने पर पिंजरा अपने आप ही आप खुल जाता है।

4. नेपेंथीसः इस पौधे में पत्ते का ऊपरी हिस्सा सुराही के आकार का होता है और इसके मुँह पर ढक्कन रहता है। सुराही की परिधि से एक तरल पदार्थ निकलता रहता है जो कीड़ों को आकर्षित करता है। बैठते ही कीड़ा अंदर फिसल जाता है और मर जाता है। सुराही के अंदर के बैक्टीरिया उसे सड़ाते हैं और तब वह पौधों द्वारा शोषित हो जाता है।

English Summary: These are carnivorous plants which eat insect
Published on: 10 January 2019, 06:35 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now